और अस्पताल में भर्ती हुए धर्मेंद्र बॉलीवुड की बढ़ गई सांसे। शाहरुख सलमान गोविंदा अमीष शाह दौड़े-दौड़े पहुंचे हॉस्पिटल बुझे हुए चेहरे। आंखों में आंसू हर सितारा दिखा मायूस। फैंस को सताई अनहोनी की चिंता। 10 नवंबर का दिन बॉलीवुड में काफी हलचल भरा रहा,
जब खबर आई कि लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक है। 89 साल के अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ के चलते ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। एक्टर की हालत लगातार चिंताजनक बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र की हालत बेहद नाजुक है। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। जैसे ही धर्मेंद्र की हालत बिगड़ने की खबरें आई,
तो बॉलीवुड में भी हड़कंप मच गया। हर कोई धर्म जी के हालचाल जानने के लिए चिंता में दिखा तो सोमवार रात ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल में भी जबरदस्त हलचल देखी गई। जब देओल परिवार के सदस्यों के अलावा सलमान खान, शाहरुख खान, अमीषा पटेल, गोविंदा समेत कई सितारे धर्म जी का हाल-चाल जानने के लिए हॉस्पिटल पहुंचने लगे। सबसे पहले सलमान खान भारी सुरक्षा बल के साथ हॉस्पिटल पहुंचे। बता दें कि सलमान धरम जी को अपने पिता सलीम खान की तरह ही चाहते हैं,
और सम्मान देते हैं। जैसे ही सलमान को उनकी हालत का पता चला तो वह खुद को रोक नहीं पाए और दौड़े-दौड़े हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान सलमान काफी परेशान दिखे। उनके चेहरे पर गुस्सा और गम बहुत कुछ बयान कर रहा था। सलमान के बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान बेटे आर्यन खान के साथ धर्मजी का हाल-चाल जानने ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान देओल परिवार के सदस्य भी अस्पताल में ही मौजूद थे,
कुछ देर हॉस्पिटल में रुकने के बाद शाहरुख वहां से रवाना हो गए। ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल पहुंचने वाले सितारों में गोविंदा भी शामिल रहे। गोविंदा अपने कुछ दोस्तों के साथ धर्म जी का हाल-चाल जानने पहुंचे थे। गोविंदा भी मायूस नजर आए। उनके चेहरे पर गम और शिकन साफ दिख रही थी। वहीं अमीषा पटेल का उतरा हुआ चेहरा और आंखों में नमी बहुत कुछ बयान कर गई,
अमीष का यह हाल देख धर्मेंद्र के फैंस अभिनेता के ठीक होने की प्रार्थना करने लगे। जानकारी के लिए बता दें कि धर्मेंद्र 89 साल के हैं। अगले महीने 8 दिसंबर को वह 90 बार जन्मदिन मनाने वाले हैं। लेकिन उससे पहले धर्मेंद्र की नाजुक हालत की खबरों ने फैंस का दिल तोड़ कर रख दिया है। हर किसी को अब अनहोनी का डर सता रहा है.