जायदाद के लिए क्या देओल फैमिली में हो रही है तकरार? क्यों हेमा मालिनी से किया गया ऐसा बर्ताव!..

89 साल के धर्मेंद्र के निधन के बाद अब देवल परिवार ने किन तीन लोगों को साइडलाइन कर दिया? यह तीन लोग कोई और नहीं बल्कि धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी दो बेटियां हैं। अब जैसे कि आप सभी जानते हैं कि हिमैन कहलाए जाने वाले धर्मेंद्र के निधन से उनके परिवार से लेकर उनके फैंस बुरी तरीके से टूट गए हैं और धर्मेंद्र के चले जाने के बाद ही उनके पारिवारिक रिश्तों पर भी गहरा असर भी पड़ा है,

देवल परिवार ने हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों को दरकिनार कर दिया है। वहीं अब कॉलमिस्ट और लेखिका शोभा डे ने दावा किया है कि यही कारण था कि वह धर्मेंद्र की प्रेयर मीट का भी हिस्सा नहीं थी। जिसका आयोजन उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और बेटों सनी देओल और बॉबी देओल ने किया था। आइए चलिए जानते हैं कि शोभा डे ने इस रिपोर्ट में क्या कहा है। होता कि शोभा डे का मानना है कि यह काफी मुश्किल फैसला रहा होगा,

जिस रिश्ते में उन्होंने अपने जीवन के 45 साल लगाए उसे संभाला संजोया। उसी से उन्हें पहले परिवार ने पूरी तरह से बाहर कर दिया। इस शादी में उनकी दो बेटियां थी। यह बात उन्हें बहुत दुख पहुंचाती होंगी। लेकिन उन्होंने इसे अपनी पर्सनल लाइफ तक ही सीमित रखा। उन्होंने इसे जिस तरह से संभाला और जब भी उन्होंने कोई पब्लिक इवेंट किया मुझे लगता है कि उन्होंने उसे पूरी गरिमा के साथ निभाया ना केवल अपने लिए बल्कि उस शख्स के लिए जिसे उन्होंने खो दिया। शोभा डे आगे यह भी कहती हैं कि हेमा उन भावुक पलों का फायदा भी उठा सकती थी,

लेकिन उन्होंने दिखावे की होड़ की बजाय गरिमा को चुनना पसंद किया। शोभा का आगे यह भी कहना था कि हेमा खुद ही काफी प्रभावशाली है। ऐसे में उनका पब्लिकली दिखावा करने के बजाय गरिमा को चुनना उनके कैरेक्टर के बारे में बहुत कुछ कहता है। धर्म जी के निधन के तुरंत बाद वह उन भावुक पलों का आसानी से फायदा भी उठा सकती थी। मीडिया उनके हर आंसुओं और हर हर सिसकी को कवर करना चाहती,

उनकी प्राइवेसी में दखल देना चाहता और उनकी गरिमा को पूरी तरीके से छीन लेना चाहता जो जाहिर तौर पर उनके लिए बहुत मायने रखती है। वैसे आप भी इन सभी बातों से समझ सकते हैं कि देवल परिवार के सबसे बड़े मुखिया धर्मेंद्र के निधन के बाद से ही अब देवल परिवार के बीच में दरार साफ तौर पर देखने को मिल रही है। वैसे आज से तकरीबन 45 साल पहले जब धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को बिना तलाक दिए हुए दूसरी पत्नी के रूप में हेमा मालिनी को अपना हमसवर बनाया था तब माना जा रहा था कि सनी देओल पिता के इस फैसले से बहुत ज्यादा नाराज हो गए थे,

और गुस्से में आकर उन्होंने हेमा माली को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिशें की थी लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें तो आई लेकिन इन सभी खबरों का कोई भी निराधार नहीं देखने को मिला। तो वहीं दूसरी ओर सनी देओल और बॉबी देओल ने प्रेयर मीट के दौरान हेमा माली और उनकी दोनों बेटियों को किसी को भी इनवाइट नहीं किया गया। तभी इन सभी खबरों को एक लंबी उड़ान मिली थी। वैसे 27 नवंबर को मुंबई में धर्मेंद्र के लिए एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी,

जिसका आयोजन उनके बेटों सनी देओल बॉबी देओल ने किया था। हेमा और उनकी बेटियां ईशा और आना इस प्रार्थना में शामिल नहीं हुई थी। इसके बजाय उन्होंने उसी दिन अपने घर पर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए एक अलग समारोह आयोजित किया था। अब दोस्तों इस पूरी खबर को लेकर आपने क्या प्रतिक्रिया देनी है? कमेंट कर अपना सुझाव देना बिल्कुल ना भूलें।

Leave a Comment