टेलीविजन का मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 13 सालों से लगातार लोगों को फंसा रहा है ऐसा शो है जो अब लोगों के घरों का हिस्सा बन गया है इसमें काम करने वाले एक्ट्रेस को देखकर ऐसा लगता है कि वह मानो अपने घर परिवार का ही सदस्य हो यही वजह है कि शो लगातार नंबर वन है शो से इतना जोड़ने के बाद भी आज भी कई लोग इस शो की वह बातें नहीं जानते होंगे जो आज हम आपको बताने वाले हैं इस शो का ऐसा राज जो आपके सामने पूरे 13 साल बाद खुले जा रहा है शो में अपने दया और सुंदर की जोड़ी तो देखी ही होगी भाई-बहन किए अनमोल जोड़ी सब पर भारी है.
टीवी पर इन दोनों की कैमिस्ट्री ऐसे जमती है कि देखने वाले भी हैरान रह जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि टीवी पर भाई-बहन की जोड़ी असली है जी हां आपने बिल्कुल सही सुना दिशा वकानी और मजबूर वकानी असल जिंदगी में भाई-बहन है टीवी की तरह ही असल जिंदगी में यह दोनों भाई-बहन एक-दूसरे के काफी करीब है शायद यही वजह है कि शो में इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को पसंद आती है हालांकि अब दया पिछले लंबे वक्त से इस शो से दूर है लेकिन सुंदर लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं क्या आपको इस राज के बारे में पता था अगर नहीं तो हमें कमेंट में बताइए.