गोविंदा को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए करीब 35 साल से ज्यादा समय हो गया है और इस दौरान उन्होंने एक ऐसी लोकप्रियता कम करके रखी हुई थी जिसे कोई भी स्टार आज तक कम नहीं कर पाया। गोविंदा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक मात्र ऐसे अभिनेता थे जिनके पास लंबी फिल्मों की कतार हुआ करती थी। तमाम निर्माता निर्देशक उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करवाने के लिए तरह-तरह के जतन भी करते थे लेकिन इन सबके बावजूद गोविंदा हर निर्माता-निर्देशक को खुश रखना ही पसंद करते थे और फिल्मों की स्क्रिप्ट सुनने के बाद वह हामी भरते थे या यूं कहे गोविंदा के अंदर काम करने की भूख इस कदर थी कि वह एक साथ छह से सात फिल्में किया करते थे। इतना बड़ा स्टारडम आज तक किसी भी अभिनेता की किस्मत में नहीं देखने को मिला, लेकिन कहते हैं ना कि समय कभी एक जैसा नहीं रहता।
गोविंदा जब नए-नए फिल्म इंडस्ट्री में आए थे तो उन्हें इतना बड़ा मुकाम हासिल करने में बहुत ज्यादा दिक्कत हुई थी लेकिन जब उन्होंने कॉमेडी जॉनर की फिल्में की तब उन्हें यह सफलता हासिल हुई या यूं कहें कि 90 के दौर में गोविंदा एक इतने बड़े सुपरस्टार बन गए थे जिनके नाम से फिल्में हिट हो जाया करती थी, लेकिन मौजूदा हालात में गोविंदा के पास कोई भी फिल्म नहीं है। किस्मत ने ऐसी पलटी मारी कि गोविंदा आज गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर है। आज उनके पास किसी भी फिल्म की ऑफर नहीं है हालांकि ऐसा नहीं है कि गोविंदा ने अपने करियर को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश नहीं की लेकिन उनकी तमाम कोशिशें बर्बाद हो गई या यूं कहें कि गोविंदा के साथी कलाकारों ने उनका साथ नहीं दिया।
अब 2015 में सलमान खान ने गोविंदा को एक बार फिर से मनाने की कोशिश की और उनके बेटे हर्ष को अपने बैनर तले में बनने वाली फिल्म हीरो से लॉन्च करने का ऑफर दिया लेकिन गोविंदा फिर भी नहीं माने। गोविंदा का गुस्सा सातवें आसमान पर था। गोविंदा का कहना था कि सलमान खान ने उन पर कोई एहसान नहीं किया है बल्कि उन्होंने सलमान खान के बुरे दौर में उनकी कई फिल्मों में गेस्ट रोल कर सलमान खान की मदद की थी, लेकिन सलमान ने इस मदद का सिला उनके साथ वादाखिलाफी करके दिया सच जो भी हो लेकिन आज गोविंदा करियर के उस दौर में है जहा उन्हें सलमान खान की मदद की सख्त जरूरत है लेकिन ऐसा लगता है कि गोविंदा अपनी तरफ से कोई पहल नहीं करना चाहेंगे।बता दे की 2019 उन्हें आखिरी बार फिल्म इंडस्ट्री में देखा गया था। रंगीला राजा उनकी आखिरी फिल्म थी, जो बॉक्स को पूरी तरीके से फ्लॉप रही। हालांकि कॉमेडी से लबरेज़ इस फिल्म में गोविंदा के डबल अवतार थे लेकिन इन सबके बावजूद गोविंदा जादू दर्शकों पर नहीं चल पाया।