अपने वीरू से मिलने खुद ड्राइव कर अपनी कार उनके घर पहुंचे जाए। जय वीरू की जोड़ी फिर सुर्खियों में। बिना देरी किए अपने दोस्त धर्मेंद्र से खुद मिलने पहुंचे अमिताभ बच्चन। जी हां, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र। पर्दे पर इनकी जोड़ी जितनी मशहूर रही, असल ज़िंदगी में भी उतनी ही गहरी दोस्ती ने सबका दिल जीता। लेकिन इस वक्त वही दोस्ती फिर सुर्खियों में है और वजह है,
धर्मेंद्र की तबीयत और अमिताभ का रहस्यमई ट्वीट। जैसा कि आप सब जानते हैं कि 31 अक्टूबर की सुबह धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ हुई और उन्हें मुंबई के ब्रच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब ऐसे में आपको बता दें कि एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत स्थिर है। ऐसे में उनके परिवार वाले उन्हें घर ले गए हैं। इसी बीच इंडस्ट्री के जाने-माने लोग उनसे मिलने उनके घर पहुंच रहे हैं। अब ऐसे में महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने दोस्त वीरू का हाल-चाल लेने पहुंचे हैं,
यह मुलाकात इसलिए भी खास बन गई है क्योंकि बिग बी अपनी लग्जरी गाड़ी खुद ड्राइव करके धर्मेंद्र के पास पहुंचे हैं। आमतौर पर वो अपनी सिक्योरिटी और ड्राइवर के साथ दिखाई देते हैं। लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि उनका दोस्त अस्पताल से वापस आ गया है, वो बिना सिक्योरिटी और ड्राइवर के उनके पास पहुंच गए। कैमरे में कैद इस लम्हे ने लोगों का दिल जीत लिया। लोग बोले स्टारडम और उम्र की परवाह किए बिना शोले के जय और वीररो की दोस्ती आज भी उतनी ही गहरी और अटूट है,
आपको बता दें कि धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने के बाद ही सोशल मीडिया पर अफवाहें फैली कि ही मैन की तबीयत बेहद नाजुक है और इसी बीच सदी के महानायक ने कर दिया कुछ ऐसा जिसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया। 11 नवंबर की रात 3:38 पर अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट आता है जो लिखा रहता है,
T561 बिना कुछ लिखे बिना कोई कैप्शन के फिर अगली रात वही टाइम वही पैटर्न T562 एक और ट्वीट और बस इंटरनेट पर शुरू हो गई टी कोर्ट की खोज अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर एक यूजर ने मीम शेयर किया यह वीरू के लिए है अभी हम जिंदा है एक ने लिखा सर आगे कुछ तो कहिए तो एक ने लिखा कहा कि धर्म जी जल्द ठीक हो जाएंगे। नासे रोग हरे सब पीड़ा जपत निरंतर हनुमत वीरा,
आपको बता दें कि यह वही दोस्ती है जिसने शोले से लेकर चुपके-चुपके तक हिंदी सिनेमा को दोस्ती की नई परिभाषा दी। धर्मेंद्र ने कई बार कहा कि अमिताभ सिर्फ पर्दे का ही नहीं दिल का भी सच्चा दोस्त है और बिग बी ने भी हर बार दिखाया कि यह रिश्ता सिर्फ फिल्मी नहीं भावनात्मक भी है। बता दें कि धर्मेंद्र 89 साल के हैं,
और 31 अक्टूबर को वह सांस लेने की तकलीफ की शिकायत को लेकर अस्पताल गए थे। उनके टेस्ट हुए और बताया गया कि वह अब ठीक हैं और 12वें दिन यानी बुधवार 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। ब्रिज कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि धर्मेंद्र जी को सुबह करीब 7:30 बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा क्योंकि परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज देने का फैसला किया है,
सोशल मीडिया पर हर तरफ दुआओं की बाढ़ है। फैंस कह रहे हैं धर्म जी और अमित जी की दोस्ती यूं ही अमर रहे। डॉक्टर के मुताबिक धर्मेंद्र अब बिल्कुल ठीक हैं लेकिन आराम की जरूरत है। आखिरकार वही हुआ जिसका सभी को इंतजार था। धर्मेंद्र जी अब घर लौट आए हैं मुस्कुराते हुए परिवार और दोस्तों के बीच और सोशल मीडिया पर फैली चिंताओं के बीच अमिताभ बच्चन का मौन अब एक नए सुकून भरी खामोशी बन गया है। अब फैंस की बस एक ही दुआ है धर्म जी यूं ही स्वस्थ रहें और जय वीरू की यह दोस्ती सिनेमा की तरह अमर बनी रहे।