बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ने सन्यास ले लिया है कभी ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन को टक्कर देने वाली ग्लैमरस डिवा बरखा मदान सन्यासिन बन गई हैं उन्होंने शो बस की दुनिया को छोड़कर आध्यात्मिक की तरफ चलने का फैसला किया है बरखा मदान ने साल 1993 में मिस इंडिया कंपटीशन में हिस्सा लिया था.
जहां व सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय जैसी खूबसूरत एक्ट्रेसेस के बीच ना केवल खड़ी हुई बल्कि एक खास पहचान भी बनाई सुष्मिता सेन ने विनर का खिताब जीता और ऐश्वर्या राय फर्स्ट रनर अप रही वहीं बरखा मैदान को मिस टूरिज्म इंडिया के खिताब से नवाजा गया इसके बाद बरखा ने मलेशिया में मिस टूरिज्म इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत को रिप्रेजेंट किया.
जहां वह रनर अप रही बरखा ने साल 1996 में अक्षय कुमार रेखा और रवीना टंडन की फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया व राम गोपाल वर्मा की फिल्म भूत में अजय देवगन के साथ नजर आई उन्होंने सुष्मिता सेन की फिल्म समय में भी काम किया वह 20 से ज्यादा टीवी शोज का हिस्सा रही.
लेकिन बरखा को लगा कि शायद वह फिल्मी दुनिया के लिए नहीं बनी इसके बाद उन्होंने आध्यात्म का रास्ता चुन लिया दलाईलामा से प्रभावित होकर बरखा ने बौद्ध धर्म अपनाने का फैसला किया है अब वह बॉलीवुड से दूर सन्यासी का जीवन गुजार रही हैं उनका ज्यादातर वक्त हिमाचल और लद्दाख में बीत रहा है.
अभी तक यही सुनने में आता था कि मुस्लिम एक्ट्रेसेस ने शोबिज की दुनिया को छोड़कर इस्लाम के रास्ते पर चलने का फैसला किया जायरा वसीम और सना खान जैसे कई स्टार इस रास्ते पर चल चुके हैं लेकिन अब बरखा ने भी यही रास्ता अपना लिया है.