बेबी जॉन के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पे हुआ एटली और वरुण का खेल खत्म..

रिलीज के दूसरे ही दिन वरुण धवन की बेबी जॉन बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर गिरी इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शंस जब लोगों ने देखे तो उम्मीद जगी थी कि यह फिल्म हिट हो जाएगी और फिल्म का शानदार कलेक्शन होने वाला है पहले ही वीकेंड में लेकिन दूसरे दिन जो इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हश्र हुआ है.

उसके बाद तो लोग कह रहे हैं कि वरुण धवन को पुष्पा टू ने धो डाला वही पुष्पा टू जिसके साथ स्क्रीन शेयर को लेकर बेबी जॉन के मेकर्स ने झगड़ा किया था और कहा था कि पुष्पा को थिएटर में कम शोज दिए जाए क्योंकि बेबी जॉन रिलीज हो रही है और बेबी जॉन को थिएटर में ज्यादा स्क्रीन दी जाए तब पुष्पा के मेकर्स ने भी कहा कि हमारी फिल्म 22वें 23वें दिन भी बिजनेस अच्छा कर रही है इसलिए हमें भी सेम स्क्रीन काउंट चाहिए ऐसे में मामला 50-50 पर टिका था.

और 50 पर स्क्रीन्स पुष्पा टू को गई थी और 50 पर ही बेबी जॉन को गई थी लेकिन बेबी जॉन के दूसरे दिन के जो कलेक्शंस हैं उसके बाद थिएटर ओनर्स बेबी जॉन को अपनी स्क्रीन से उतारने का मन बना रहे हैं और पुष्पा को अपनी स्क्रीन पर चलाने की बात शुरू कर चुके हैं आपको बता दें कि बेबी जॉन ने दूसरे दिन महज 4 करोड़ 50 लाख का बिजनेस किया जो कि बेहद कम है पहले दिन जिस फिल्म ने 11 से 12 करोड़ के बीच कमाई की.

वह दूसरे ही दिन 45 करोड़ पर सिमट गई यह बेहद शॉकिंग और शटरिंग था सबसे बड़ी बात वरुण धवन की बेबी जॉन के फर्स्ट टू डेज के जो कलेक्शन है वो पुष्पा फिल्म के डे 22 के कलेक्शन से भी बहुत कम है रिलीज के पहले दो दिन में बेबी जॉन ने महज 15 से 16 करोड़ के बीच में कमाई की है.

वहीं बात करें पुष्पा टू की तो उसका 21वां दिन था जिस दिन बेबी जॉन रिलीज हुई और उस दिन पुष्पा 2 ने 19 करोड़ की कमाई की और 22वें दिन पुष्पा 2 ने 10 करोड़ की कमाई की ऐसे में 222 दिन रिलीज को होने के बावजूद पुष्पा बेबी जॉन पर भारी पड़ रहा है.

अब इ इस्ट्री में यही चर्चा चल रही है कि वरुण धवन और एटली ने बड़ी गलती की है अपनी फिल्म को पुष्पा के अगेंस्ट रिलीज करके उन्हें थोड़ा ब्रेक लेना चाहिए था उन्होंने क्रिसमस और न्यू ईयर की हॉलीडेज का फायदा उठाना तो शुरू किया लेकिन उस टाइम में लोग बेबी जॉन नहीं बल्कि पुष्पा टू ज्यादा देखना चाहते हैं.

Leave a Comment