बीवी और बहू ना सही पर इंसानियत का रिश्ता तो है । सब ने मिल के किया Aish को Sideline…

यारी तेरी यारी अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन का कल बर्थडे था श्वेता बच्चन के लिए अभिषेक बच्चन ने एक शानदार पोस्ट शेयर की अभिषेक बच्चन ने पूरा एक रील शेयर किया जिसमें श्वेता और उनके हसीन पलों के फोटोस उन्होंने लिखे गाना अमिताभ बच्चन की आवाज वाला लगाया और श्वेता बच्चन के लिए लिखा कि किस तरह से श्वेता बच्चन सबसे बड़ी है और श्वेता बच्चन से वह बहुत प्यार करते हैं हालांकि प्यार वह दिखा नहीं पाते हैं.

अभिषेक बच्चन की इस पोस्ट पर श्वेता ने भी एक प्यारा सा जवाब देते हुए कहा कि लंच प जल्दी आ जाओ मुझे भूख लग रही है लेकिन इस पोस्ट को करके अभिषेक बच्चन जनता की नजर में बुरी तरह गिर गए हैं जनता सब देखती है जनता बच्चन फैमिली में ऐश्वर्या के साथ किस तरह से ट्रीटमेंट किया जा रहा है इससे बहुत नाराज है क्योंकि यही अभिषेक बच्चन है जिनकी बीवी ऐश्वर्या का जब बर्थडे था तो उन्होंने ऐश्वर्या के लिए पोस्ट की रात को 11:00 बजे यानी कि पूरा बर्थडे निकल गया.

और खत्म होने में एक घंटा था तब अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या के लिए पोस्ट की और पोस्ट में क्या किया सिर्फ ऐश्वर्या का googlethalli.com व्या राय डिजर्व नहीं करती है अभिषेक बच्चन जैसा पति और ऐश्वर्या को अभिषेक को डिवोर्स दे देना चाहिए लोग अभिषेक से यही जानना चाहते हैं कि बहन के लिए तो इतने सारे फोटोज डाले जबकि बीवी के बर्थडे पर यह सब करना था ऐश्वर्या के साथ बच्चन परिवार इस तरह का भेदभाव क्यों कर रहा है.

फैंस यही जानना चाहते हैं क्योंकि ऐश्वर्या भी कुछ कम नहीं थी जब उन्होंने अभिषेक बच्चन से शादी की थी वो ऑलरेडी एक स्टार थी सेल्फ डिपेंडेंट थी अपने लिए फिल्म इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल कर चुकी थी यानी कि फेम और ग्लैम के मामले में वो भी कुछ कम नहीं थी लेकिन अब बच्चन परिवार में जिस तरह से ऐश्वर्या को अवॉइड किया जा रहा है वह बहुत ही ज्यादा नाराज कर देने वाला है जहां तक बात है.

ऐश्वर्या और श्वेता के रिश्ते की तो शुरू से ही खबरें आई है कि दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है दोनों एक दूसरे को देखना ही पसंद नहीं करती है और ऐश्वर्या राय के लिए तो श्वेता बच्चन एजिस्ट ही नहीं करती है शायद इसीलिए ऐश्वर्या राय ने श्वेता बच्चन को बर्थडे पे ना विश किया और ना ही अभिषेक की इस प्यारी सी रील पर एक कमेंट छोड़ा.

Leave a Comment