बॉलीवुड में फिर पसरा मातम। नहीं रहे सूर्यवंशी के फेमस कांस्टेबल आशीष वारंग। लंबी बीमारी के चलते दुनिया को कहा अलविदा। एक्टर का सेना से लेकर एक्टिंग तक का शानदार सफर। बड़ी-बड़ी फिल्मों में दिखाया अपना एक्टिंग टैलेंट। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए एक बेहद दुखद खबर सामने आई है,
बहुत सी हिंदी और मराठी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर आशीष वारंग का महज 55 साल की उम्र में निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। आशीष के भाई अभिजीत वारंग ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर इस खबर की पुष्टि की है। एक्टर को आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में देखा गया था। आशीष वारंग ने बॉलीवुड की कई कमाल की फिल्मों में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है,
उन्हें सूर्यवंशी, दृश्यम मर्दानी जैसी और भी कई फिल्मों में देखा गया है। उन्हें फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर देखा गया है। हालांकि उनकी डेथ के बाद लोगों को काफी सदमा पहुंचा है। एक्टर के भाई अभिजीत वारंग ने आशीष वारंग को याद करते हुए लिखा वारंग आशीष दादा आपको बहुत मिस करेंगे। पहले आपने बतौर एयरफोर्स ऑफिसर देश की सेवा की और फिर एक्टिंग के टैलेंट से देश का दिल जीत लिया,
उन्होंने आगे लिखा कि हमने एक अच्छा इंसान खो दिया। हम आपको बहुत मिस करेंगे बड़े भाई। अभिजीत की इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई है। आशीष वारंग एक ऐसे अभिनेता थे, जिनका जिंदगी का सफर बेहद ही खास रहा। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने भारतीय वायु सेना में एक अधिकारी के रूप में देश की सेवा की थी। भले ही आशीष वारंग ने मुख्य भूमिकाओं में ज्यादा काम नहीं किया,
लेकिन वह कई बड़ी फिल्मों और टीवी शोज़ में एक मशहूर चेहरा बन चुके थे। उन्हें रोहित शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म सूर्यवंशी में कांस्टेबल आशीष तांबे की भूमिका में देखा गया था। यह फिल्म 2021 में आई थी जिसे लोगों ने भी काफी पसंद किया था। इसके अलावा वह एक विलेन रिटर्न्स, दृश्यम और मशहूर वेब सीरीज द फैमिली मैन में भी नजर आ चुके हैं। अपनी छोटी-छोटी लेकिन प्रभावी भूमिकाओं से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी खास छाप छोड़ी थी,
उनके करियर की एक और यादगार भूमिका रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी में थी। जहां उन्होंने एक छोटी लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सपोर्टिंग कास्ट के रूप में भी आशीष ने अपने काम में ईमानदारी दिखाई जो किसी की नजरों से ओझल नहीं रही। वहीं आपको बता दें उन्होंने 5 सितंबर को बीते दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया है,
आशीष वारंग की मौत से उनके कलीग्स और दोस्त गहरे सदमे में डूब गए हैं। उनके अचानक निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। बॉलीवुड फिल्मों में अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक जैसे कुछ सबसे बड़े सितारों के साथ काम करने के लिए मशहूर आशीष वारंग साउथ और मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने काम के लिए जाने जाते थे।