Malaika Arora को छोड़ Arbaaz Khan ने की सबसे बड़ी गलती ज़िंदगी Shura Khan से शादी करके…

वैसे तो मलाइका और अरबाज कब से ही अलग हो चुके हैं और अरबाज मूव ऑन हो चुके हैं उन्होंने दूसरी शादी भी कर ली है लेकिन अब अक्सर अरबाज की जोड़ी को जज किया जाता है कि अरबाज की जोड़ी किसके साथ ज्यादा अच्छी थी मलाइका के साथ या शूरा के साथ और अरबाज का शूरा से शादी करने का डिसीजन सही था या मलाइका से तलाक लेने का डिसीजन बिल्कुल गलत था इस तरह की चीजों पर अक्सर बहस छिड़ है.

और यह तब होता है जब अरबाज की एक्स वाइफ या अरबाज की करंट वाइफ दोनों में से कोई एक मीडिया में ओवर शाइन कर लेता है जैसे कि आज हुआ जब मलाइका अरोड़ा को पाप आजीज ने कैप्चर किया मलायका आज एक इवेंट में नजर आई जहां पर मलायका ने वाइट कलर का ड्रेस पहना हुआ था मलाइका इस ड्रेस में बहुत खूबसूरत बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस लग रही थी ऑफकोर्स मलायका अपनी एज को मात देती है.

और हमेशा जब भी वह किसी इवेंट में जाती है तो एक स्टाइल स्टेटमेंट कैरी करती है मलाइका ऐसे ही कहीं कहीं भी नहीं जाती है उन्होंने यह एक डिसिप्लिन मेंटेन किया हुआ है कि अगर आप पब्लिक फिगर हैं तो आप अपने आप को प्रेजेंटेबल रखें और मलाइका जो अपनी हॉट इमेज के लिए जानी जाती है वो अपनी हॉटनेस हमेशा अपने कॉस्ट्यूम्स के साथ बरकरार रखती है आज जब मलाइका को लोगों ने इस ड्रेस में देखा तो लोगों ने कहा कि अरबाज ने खुद का ही नुकसान किया.

मलाइका को छोड़कर शूरा से शादी करके क्योंकि जहां एक तरफ मलाइका आज भी इतनी ज्यादा स्टाइलिश है वहीं बात करें शूरा की तो शूरा को लेकर लोग तब डि पॉइंट हो गए जब शूरा हाल ही में अरबाज खान के साथ ईद पार्टी में पहुंची और वहां पर शूरा ने बहुत ऊंची हील्स पहनी हुई थी उसके बावजूद वोह अरबाज के कंधे तक ही आ रही थी हाइट नहीं है शूरा की और मीडिया के सामने भी अभी तक शूरा की रियल पर्सनालिटी नहीं आई है.

वह इतना मीडिया से इंटरेक्ट नहीं करती है ऐसे में लोगों का कहना है कि अरबाज ने बड़ी गलती की मलायका को छोड़कर मलाइका के जैसा कोई नहीं और मलाइका जैसी स्टाइलिश शूरा कभी नहीं हो सकती वहीं कई लोग लोगों का कहना है कि शूरा अपनी जगह सही है ठीक है वह मीडिया में इतना लाइमलाइट में नहीं रहती हो लेकिन वह अरबाज से सच्चा प्यार करती है यह साफ नजर आता है.

Leave a Comment