अनुष्का और विराट के बेटे ‘अकाय’ के नाम का मतलब जानकार आप हो जाएंगे हैरान…

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा दूसरी बार मां बन गई हैं किंग कोहली विराट और अनुष्का ने अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया है अनुष्का और विराट ने पैरेंट बनने की गुड न्यूज़ अपने फैंस के साथ शेयर की है साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि वामिका को अपना नया भाई मिल गया है अनुष्का और विराट ने अपने बेटे का नाम का खुलासा भी कर दिया है न्यूली पेरेंट ने अपने बेटे का यूनिक नाम रखा है इस नाम का मतलब लोगों के दिलों को छू गया है अनुष और विराट ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उन्होंने अपने न्यूबॉर्न बेबी बॉय का नाम अकाय रखा है.

यह ऐसा नाम है जिसे शायद ही किसी ने सुना होगा अकाय का मतलब होता है निराकार यानी जो बिना शरीर या काया का हो जिसका कोई आकार और रूप ना हो जो कोई शरीर धारण ना करता हो अकाय बेसिकली संस्कृत का शब्द है परम ब्रह्म ईश्वर को भी अकाय कहा जाता है जिनका कोई रूप और आकार नहीं होता वो कण-कण में रहते हैं हैं कई और भाषाओं में भी अकाय का मतलब बताया गया है तुर्की में इसका मतलब चमकता चंद्रमा बताया गया है तो फिलिपिनो में इसका मतलब मार्गदर्शन होता है वहीं अकाय का एक और मतलब चांदनी की रोशनी से पूरा करना भी होता है विराट और अनुष्का ने अपने बेबी बॉय का नाम बहुत सोच समझ कर रखा है.

अनुष्का ने कल ही अपने बेबी बॉय के बारे में जानकारी दी थी उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था ढेर सारी खुशियों और भरे दिल के साथ हम बहुत खुश हैं आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने 15 फरवरी को अपने बेटे अकाय वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है इन खूबसूरत पलों में हम आपका आशीर्वाद और दुआएं चाहते हैं विराट और अनुष्का के दूसरी बार पेरेंट बनने पर उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं वेल आपको कैसा लगा विराट अनुष्का के बेबी बॉय का नाम हमें कमेंट में बताइए.

Leave a Comment