अनंत राधिका के सेकंड प्रीवेडिंग बैच में चा दिन तक क्रूज पर चलेगा जश्न पूरी हो चुकी है सारी तैयारियां इटली पहुंच गए हैं घराती बाराती और मेहमान 800 मेहमानों के लिए अंबानी ने क्रूज पर करवाए हैं शाही इंतजाम चार दिन तक चलने वाले इस जश्न में क्या-क्या करेंगे सितारे जान लीजिए अनंत राधिका के प्री वेडिंग बैश 2.0 का पूरा शेड्यूल महज कुछ घंटों का इंतजार और फिर उस जश्न का आगाज होगा जिसका जिक्र सारे जमाने में होने वाला है मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी को दुनिया की सबसे महंगी शादी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं अनंत और राधिका की शादी एक सीरीज की तरह सेलिब्रेट की जा रही है जिसमें एक सेलिब्रेशन के खत्म होते ही दूसरे सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो जाती हैं मार्च में गुजरात के जामनगर में शाही जश्न बनाने के बाद अब अंबानी अनंत और राधिका का इंटरनेशनल लेवल पर प्री वेडिंग जश्न मना रहे हैं कल यानी 29 मई से अनंत और राधिका के क्रूज सेलिब्रेशन की शुरुआत हो रही है.
जिसके लिए अंबानी और मर्चेंट्स के अलावा सभी मेहमान भी ऑन बोर्ड हो गए हैं 29 मई से 1 जून तक अपने 800 खास वीवीआईपी मेहमानों के साथ मिलकर अंबानी राधिका और अनंत की शादी का जश्न मनाएंगे जिसकी इनसाइड झलक भी हम आपको दिखाते रहेंगे लेकिन उससे पहले जान लीजिए पूरा शेड्यूल कि आखिर अपने मेहमानों के फन और एंटरटेनमेंट के लिए अंबानी ने क्या-क्या प्लानिंग की है 4 दिन तक इटली से साउथ फ्रांस तक के समुद्री सफर में मेहमान क्या-क्या करेंगे पहला दिन 29 मई वेलकम लंच और स्टार गेजिंग एट नाइट अनंत और राधिका के दूसरे प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत 2 मई से होने जा रही है जहां पहले दिन के जश्न का आगाज वेलकम लंच से होगा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक वेलकम लंच चलेगा इस इवेंट के लिए ड्रेस कोड क्लासिक क्रूज रखी गई है वेलकम लंच के बाद अगला जश्न रात में होगा जिसका नाम स्टार गेजिंग एट नाइट रखा गया है जिसका मतलब रात में तारों को निहारना होता है.
इस जश्न की शुरुआत शाम 6:30 बजे से हो जाएगी इस इवेंट के लिए ड्रेस कोड वेस्टर्न फॉर्मल रखा गया है दूसरा दिन 30 मई सिटी ऑफ रोम का टूर और तोगा पार्टी दूसरे दिन के जश्न की थीम रोमन हॉलिडे रखी गई है यानी कि दूसरे दिन अंबानी अपने सभी मेहमानों को रोम के किसी शहर की सैर पर ले जाएंगे यह टूर सुबह 11 बजे से शाम के 7:00 बजे तक चलेगा इस टूर के लिए मेहमानों के लिए ड्रेस कोड टूरिस्ट चेक रखी गई है इसके बाद रात 8:30 बजे से देर रात 1 बजे तक मेहमानों को आराम करने का वक्त दिया जाएगा और फिर रात 1:00 बजे से शुरू होगी तोगा पार्टी आपको बता दें कि तोगा पार्टी एक तरह की ग्रीक रोमन थीम कॉस्ट्यूम पार्टी होती है जिसमें सभी मेहमान प्राचीन रोमन स्टाइल के कॉस्ट्यूम्स पहनते हैं डांस फूड म्यूजिक और ड्रिंक के साथ मेहमान जश्न मनाते हैं तीसरा दिन 31 मई कांस में वेदा का बर्थडे सेलिब्रेशन और क्रूज पार्टी अनंत राधिका के प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन का तीसरा दिन भी काफी व्यस्त रहने वाला है.
दूसरे दिन के सेलिब्रेशन की शुरुआत समंदर किनारे बसे फ्रांस के सबसे खूबसूरत शहर कांस में होगी और यहां मनाया जाएगा नीता और मुकेश अंबानी की पोती और आकाश श्लोका अंबानी की बेटी वेदा के पहले जन्मदिन का जश्न इस इवेंट को अंबानी ने वी टर्न्स वन अंडर द सन नाम दिया है इसके बाद शाम 5:30 बजे से एक और कॉस्ट्यूम पार्टी का आयोजन किया जाएगा जो कि रात 12:30 बजे तक चलेगी जश्न यही नहीं थमेगा रात 1 बजे से आफ्टर सेलिब्रेशन क्रूज पार्टी की शुरुआत होगी चौथा दिन 1 जून पोटो फीनो की सैर और लाडोल से बटा इस प्री वेडिंग बैच के आखिरी दिन यानी कि 1 जून को मेहमानों को इटली के शहर पोर्टो फीनो की सैर पर ले जाया जाएगा जिसकी थीम लाडोल से बिटा रखी गई है इसके लिए मेहमानों को इटालियन समर ड्रेस कोड फॉलो करना होगा.