क्रिकेट मैच में नाचते नज़र आये अमिताभ बच्चन हार्ट अटैक न्यूज़ पर भड़के…

कल से सभी लोग अमिताभ बच्चन को गेट वेल सून कह रहे हैं क्योंकि कल न्यूज़ आई कि अमिताभ बच्चन को एडमिट करवाया गया कोकिला बन हॉस्पिटल में और वहां पर उनकी एंजियोप्लास्टी हुई लेकिन सबको झटका तब लगा जब अमिताभ बच्चन कल शाम को उनकी क्रिकेट टीम के फाइनल मैच को एंजॉय करते नजर आए.

ऑडियंस में लोग यह देखकर हैरान हो गए कि जिस शख्स की कुछ ही घंटों पहले एंजियोप्लास्टी हुई है वह इस वक्त स्टेडियम में खड़ा कैसे हो सकता है झूम कैसे सकता है मैच को एंजॉय कैसे कर सकता है कल अमिताभ बच्चन की क्रिकेट टीम का फाइनल मैच था करीना कपूर की टीम से उनकी टीम लड़ी थी और अमिताभ बच्चन की टीम को हराते हुए करीना की टीम टाइगर्स ऑफ कोलकाता ने जीत हासिल की.

आईएसपीएल का यह पहला मुकाबला था और फाइनल्स करीना कपूर और सैफ अली खान की टीम ने जीत अमिताभ बच्चन इस मौके पर स्टेडियम में मौजूद रहे वह मजे कर रहे थे तालियां बजा रहे थे और तो और स्टेडियम से निकलते वक्त जब मीडिया वालों ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि सर आप कैसे हैं तो अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैं ठीक हूं और अमिताभ बच्चन को लेकर जो खबरें चल रही थी उसके बारे में उन्होंने कहा कि यह फेक [प्रशंसा] है यह बहुत हैरान करने वा वाली बात है.

क्योंकि कल सभी मीडिया ने यह रिपोर्ट किया था और टाइम और जगह के साथ रिपोर्ट किया था कि अमिताभ बच्चन को 600 बजे हॉस्पिटल लाया गया उनकी एंजियोप्लास्टी की गई उनके पैर में एक क्लॉट था यह सारी कहानी सामने आई थी और अमिताभ बच्चन जब साक्षात कल स्टेडियम में देखे तो लोग हैरान रह गए हालांकि अब अमिताभ बच्चन ने इन खबरों का खंडन किया है और बताया है कि उनके बीमारी की जो यह खबरें थी यह फेक खबरें हैं.

Leave a Comment