आमिर खान जिस गलती की से आज घर बैठे है वही गलती बेटा जुनैद कर रहा है अपनी पहली फिल्म में…

आमिर खान के बेटे जुनैद फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं उनका फर्स्ट प्रोजेक्ट कंप्लीट हो चुका है और जून में रिलीज होने वाला है फर्स्ट लुक इस प्रोजेक्ट का हाल ही में शेयर किया गया था महाराज नाम की फिल्म में उन्होंने काम किया है जुनैद के साथ जयदीप अहलावत भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं जहां एक तरफ हम देखते हैं कि स्टार किड्स रोमांटिक फिल्मों से डेब्यू करते हैं वहीं जुनैद ने अपने डेब्यू के लिए एक अलग सब्जेक्ट चुना है जहां डिफरेंट सब्जेक्ट चुनने के लिए जुनैद की तारीफ हो रही है कि उन्हो ने एक चैलेंजिंग किरदार को एक्सेप्ट किया वहीं जो सब्जेक्ट जुनैद ने चुना है अपने डेब्यू के लिए कहा जा रहा है कि इस फिल्म से जुनैद का पूरा करियर बर्बाद हो सकता है.

क्योंकि ये फिल्म बहुत बड़ी कंट्रोवर्सी खड़ी करेगी एक्चुअली जो फिल्म का सब्जेक्ट है महाराज फिल्म का वो 1962 के एक केस पर बना हुआ है यह केस था एक जर्नलिस्ट और एक धर्म के बीच एक जर्नलिस्ट जिसका नाम था कर्सन दास मूल जी उसने एक समाज के धर्म गुरु पर इल्जाम लगाया था कि ये धर्म गुरु अपनी जो महिला डिवोटा है उनके साथ सेक्सुअल संबंध बनाता है और इनके धर्म में ऐसा होता है हर आदमी शादी करके अपनी पत्नी को पहले महाराज को सौंप है और उसके बाद अपनी पत्नी का सुख भोगता है यानी कि पहले महाराज के साथ उनके रिलेशनशिप बनाए जाते हैं सबसे बड़ी बात जिस धर्म गुरु की इसमें बात की गई है वो समाज का एक बड़ा धर्म है और उस धर्म के धर्म गुरु पर ही ये इल्जाम लगाया गया था.

इनफैक्ट इस इल्जाम को लगाने पर कर्सन दास मूलजी पर केस भी हुआ था बम्बे हाई कोर्ट में यह केस चला था और यह केस कर्सन दस के फेवर में ही सेटल हुआ था बड़ी जीत हुई थी कर्सन दास की बस उसी केस पर यह फिल्म बनाई गई है इस फिल्म के अंदर महाराज यानी कि धर्म गुरु का रोल करेंगे जयदीप अहलावत और उस जर्नलिस्ट कर्सन दास मलज का रोल करेंगे आमिर खान के बेटे जुनैद अब जब से यह फिल्म अनाउंस हुई है तब से कहा जा रहा है कि आमिर खान के बेटे जुनैद ने धर्म को नीचा दिखाना शुरू कर दिया है बॉलीवुड हमेशा से रहा है और बॉलीवुड की एक और चाल है सब्जेक्ट बनाने की सोशल मीडिया पर अब यही कहा जा रहा है कि इस फिल्म को करना चाहिए और आमिर खान ने पीके में पहले देवी देवताओं की इंसल्ट की और अब इसकी जिम्मेदारी उन्होंने अपने बेटे को दे दी है उनका बेटा भी एंटी फिल्म में ही काम कर रहा है तो कंट्रोवर्सी शुरू हो चुकी है अब यह देखना होगा कि इस फिल्म के बाद जुनैद पर एक अच्छे एक्टर होने का टैग लगता है या एंटी होने की वजह से उनके करियर पर असर पड़ता है.

Leave a Comment