सलमान, रणबीर और धोनी के साथ ये सितारे पहुंचे इटली अनंत के दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन में…

मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर एक ही टाइम पर बहुत सारे सेलिब्रिटीज एक साथ स्पॉट होने लग गए हैं क्योंकि वक्त आ गया है मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के सेकंड प्री वेडिंग फंक्शन का जी हां अनंत अंबानी का यह सेकंड प्रीवेडिंग फंक्शन एक लग्जरियस क्रूज पर होने वाला है ऑल ओवर वर्ल्ड से 800 वीवीआईपी गेस्ट को इनवाइट किया गया है इस क्रूज पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से अगर बात करें तो रणबीर आलिया और राहा को आज प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया सलमान खान जो अनंत के फेवरेट हैं वह भी इस क्रूज पार्टी के लिए निकल चुके हैं.

इसके अलावा रणवीर सिंह और धोनी को भी स्पॉट किया गया है क्रूज पर होने वाले इस प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत होगी इटली से 3 दिन तक ये सेलिब्रेशन क्रूज पर ही चलेगा इस बीच 4380 किमी का सफर ये तय करेगा और फाइनली ये सेलिब्रेशन एंड होगा साउथ फ्रांस में बताया जा रहा है कि जहां एक तरफ बॉलीवुड से आमिर खान शाहरुख खान सभी इनवाइटेड है वहीं इस सेलिब्रेशन में भी बिल गेट्स मार्क जकरबर्ग शामिल होंगे कह सकते हैं कि एक हाई एंड पार्टी है वेल वी होप कि जिस तरह से जामनगर से हमें डिटेल वीडियोस मिले थे इस क्रूज पार्टी से भी मिले.

Leave a Comment