दुनिया के सबसे बड़े फैशन शो मैट गाला की शुरुआत हो गई है यहां पहले दिन पहुंचते ही आलिया भट्ट ने अपने झंडे गाड़ दिए हैं अपनी खूबसूरत 23 फीट लंबे पल्ले वाली साड़ी पहनकर आल्या ने सबको चौका दिया जी हां मैट गाला के पहले दिन ही आल्या वहां पहुंच गई मैट गाला न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में शुरू हो गया है पिछले साल ही आल्या ने यहां से अपना डेब्यू किया था और दूसरे साल ही आल्या ने अपने लुक और स्टाइल से सबको पीछे छोड़ दिया आल्या ने मिंट ग्रीन कलर की नेट साड़ी पहनी थी.
जिस पर पिंक वाइट और ग्रीन कलर से फ्लोरल प्रिंट हुआ है साथ ही गोल्डन शिमर ऐड की गई है इसके पल्लू बॉर्डर और हाथ पर छोटे-छोटे फूलों से डिजाइन बनाए गए हैं और आखिर में मिंट कलर की फ्रिल लगी हुई है साथ ही साड़ी के पल्लू में 23 फुट लंबी ट्रेन जोड़ी गई है जिसमें रेशम के फ्लॉस ग्लॉस वीडिंग और मोतियों का इस्तेमाल करके हाथों से कढ़ाई की गई है यह ट्रेल इस पूरे लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही है आलय की साड़ी को सब साची ने डिजाइन किया है इसे बनाने में 2 महीने से ज्यादा का वक्त लगा है.
वोक से बातचीत के दौरान आल ने बताया कि उनकी साड़ी को बनाने में 1965 घंटे का समय लगा है इतना ही नहीं इसे बनाने में 163 कारीगरों का हाथ है यह पूरी तरह से हैंडमेड साड़ी है इस मौके पर आलिया ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों का सुंदर बन भी बनाया इसके साथ ही उन्होंने मांग टीका और ईयररिंग्स भी पहने मैट गाला के पहले दिन ही आलिया लोगों का दिल चुरा कर ले गई आलिया के लोक की चर्चा दुनिया भर में हो रही है लोग उन पर अपना दिल हार गए हैं.