मेरे धर्म में इसकी इजाजत नहीं-गणपति बप्पा मोरया का नारा न लगाने पर एली गोनी ने तोड़ी चुप्पी..

4 दिन बाद अली गोनी ने गणपति बप्पा ना बोलने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसे लेकर उन्होंने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर सबको बहुत बुरा लगा है। अली गोनी ने कहा है कि उनका धर्म उन्हें गणपति बप्पा बोलने की इजाजत नहीं देता। अली ने ऐसा बयान तब दिया है जब वो सिख एक्ट्रेस जैसमीन भसीन को डेट कर रहे हैं,

और जैसमीन अली के साथ उनके सभी मुस्लिम त्यौहारों को सेलिब्रेट करती हैं और तो और वो उनके साथ मस्जिद तक जाती हैं। बीते दिनों अली अंकिता लोखंडे के घर गणपति पूजा में शामिल हुए थे। कई बार कहने पर भी उन्होंने गणपति बप्पा की जय नहीं बोला। जैसमीन ने भी अली से जयकारे लगाने के लिए कहा लेकिन अली ने अपना मुंह फेर लिया,

अब 4 दिन बाद इस पर चुप्पी तोड़ते हुए अली ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैं पहली बार गणपति उत्सव में शामिल हुआ था। मैं आमतौर पर नहीं जाता। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे वहां क्या करना चाहिए और मुझे हमेशा चिंता रहती है कि कहीं अनजाने में मैं कुछ गलत ना कर दूं। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। कुरान में लिखा है कि हमें सभी का सम्मान करना चाहिए। मैं अपने विचारों में खोया हुआ था,

मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ इतना बड़ा मुद्दा बन सकता है। मैं पहली बार गणपति उत्सव में शामिल हुआ था। मेरे धर्म में इसकी इजाजत नहीं है। हम पूजा नहीं करते। हमारी एक मान्यता है। हम नमाज पढ़ते हैं, प्रार्थना करते हैं और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर एक्टर्स धर्म से ऊपर उठ चुके हैं,

सुपरस्टार शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक के घर में गणपति पूजा होती है। सैफ अली खान और आमिर खान के घर में भी पूजा होती है। यह सब जय जयकार करते हैं। और तो और हिंदू एक्टर्स भी ईद धूमधाम से मनाते हैं। अक्षय कुमार ने ही बीते दिन मुंबई की हाजी अली दरगाह की मरम्मत के लिए अपनी जेब से ₹1.5 करोड़ का दान दिया था,

लेकिन अली की इस सोच ने उनके फैंस को भी चौंका दिया है। दूसरी तरफ जैसमीन को कई बार देखा गया है कि वह अली के साथ ही मस्जिद जाती रहती हैं। अब अली के इस बयान के बाद लोग पूछ रहे हैं,

कि क्या उनका धर्म किसी दूसरे धर्म की लड़की को डेट करने की, उसके साथ लिवन में रहने की इजाजत देता है? आपका क्या कहना है अली के इस बयान पर? अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए और ज्यादा ऐसी अपडेट्स के लिए.

Leave a Comment