सुपरस्टार अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के नाम पर एक शख्स ने ₹ लाख की ठगी करने की कोशिश की यह मामला सामने तब आया जब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस पूजा आनंदानी ने जुहू पुलिस में कंप्लेंट की पूजा ने अपनी कंप्लेंट में बताया कि कुछ समय पहले उसे एक शख्स का कॉल आया था इस शख्स ने अपने आप को रोहन मेहरा बताया था और कहा था कि अक्षय कुमार के प्रोडक्शन में वह काम करता है.
केप ऑफ गुड होप में उसने यह भी कहा कि अक्षय कुमार से से मेरी अच्छी जान पहचान है और उनके प्रोडक्शन में मैं तुम्हें जॉब दिलवा सकता हूं साथ ही उनका प्रोडक्शन हाउस निर्भया पर एक फिल्म बना रहा है और उस फिल्म के लिए एक किरदार मैं तुम्हें दे सकता हूं उसने पूजा से कहा कि तुम्हें बस एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाना है अमिताभ बच्चन के फोटोग्राफर से मेरे अच्छे लिंक है तो मैं तुम्हारा पोर्टफोलियो शूट करवा दूंगा और इस पोर्टफोलियो को देखकर तुम्हें अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस में काम मिल जाएगा थक जिसने अपने आप को रोहन मेहरा बताया था.
उसने इस फोटो शूट के लिए पूजा से ₹ लाख मांगे इस शख्स ने पूजा से दो बार मीटिंग की पहली बार एक कॉफी शॉप में मीटिंग हुई दूसरी मीटिंग भी कॉफी शॉप में ही हुई तीसरी मीटिंग इस शख्स ने सेवन स्टार होटल जेडब्ल्यू मैरियट में रखी लेकिन तब तक पूजा को इस शख्स पर शक हो गया था क्योंकि पूजा ने अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस में कॉल करके पूछा कि आपके यहां से रोहन मेहरा का मुझे कॉल आ रहा है और क्या इस तरह की फिल्म आपके यहां बन रही है क्या ऐसा है कि पोर्टफोलियो शूट शूट करवाते हैं उसके बाद आपके प्रोडक्शन हाउस में जॉब मिल जाती है.
तो प्रोडक्शन हाउस ने कहा ना ऐसा कोई बंदा हमारे यहां काम करता है और ना ही इस बेसिस पर हम जॉब देते हैं जिसके बाद पूजा को बड़ा झटका लगा पूजा ने तीसरी मीटिंग से पहले ही जुहू पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट कर दी थी और कंप्लेन करके वो जेडब्ल्यू मैरिएट में इस ठग से मिलने गई और मीटिंग शुरू की तभी वहां पर पुलिस पहुंची और उस ठग को रंगे हाथों वहां से पकड़ा पुलिस ने जब इस ठग से पूछताछ की तो पता चला कि इस ठग ने अपना नाम भी झूठा बताया था.
इसका असली नाम है प्रिंस कुमार राजन और यह अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस में काम नहीं करता है पुलिस ने अब इस ठक को गिरफ्तार कर लिया है और इससे पूछताछ करके यह डिटेल्स निकालने की कोशिश की जा रही है कि कहीं इसने और भी लड़कियों को जो एक्ट्रेस बनना चाहती है जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस हैं उन्हें ठगा तो नहीं एक्चुअली पूजा को इस शख्स ने ा के थ्रू कांटेक्ट किया था क्योंकि पूजा एक इन्फ्लुएंस है इसीलिए इस ठग ने फसाने कीश की.