धुरंधर की सफलता पर चढ़े अक्षय खन्ना के भाव, छोड़ दी दृश्यम 3…

लगता है कि धुरंदर की सक्सेस का नशा अक्षय खन्ना के सिर पर चढ़ गया है। अब उन्होंने सीधे मुंह बात करना और लोगों का फोन उठाना बंद कर दिया है। और तो और अब वह प्रोड्यूसर से मुंह मांगी रकम मांग रहे हैं और ना देने पर कमिटमेंट्स तोड़ रहे हैं। यह सनसनीखेज आरोप अक्षय खन्ना पर उन्हीं की फ्रेंचाइजी फिल्म दृश्यम के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने लगाए हैं,

मंगत ने अक्षय को लीगल नोटिस भेजा है। कई बार सफलता लोगों का दिमाग खराब कर देती है। मंगद को अक्षय के बारे में ऐसा ही लग रहा है। दरअसल दृश्यम 3 धुरंधर की शूटिंग के दौरान ही फाइनल हो गई थी। अक्षय की फीस और उनके लुक को भी लेकर सभी चीजें फाइनल कर ली गई थी,

लेकिन धुरंधर की रिलीज़ के बाद हर तरफ अक्षय खन्ना छा गए और इसमें भी सबसे ज्यादा चर्चा उनके लुक [संगीत] की हुई। अक्षय अभी तक दृश्यम में एक गंजे पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते आ रहे थे। लेकिन अब प्रोड्यूसर का कहना है कि उन्होंने फिल्म में बिग पहनने की जिद की है। अक्षय ने कहा है कि वह गंजे पुलिस अफसर का रोल नहीं निभाएंगे,

प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने कहा है कि धुरंधर के रिलीज वाले दिन ही अक्षय ने उन्हें मैसेज किया और दृश्यम 3 से हटने की बात कही। इसके लिए उन्होंने कोई कारण भी नहीं बताया। जब उन्हें फोन किया गया तो उन्होंने फोन पिक नहीं किया। कुमार मंगत पाठक ने अक्षय पर तंज कसते हुए कहा, “आस के चमचों ने दिमाग भर दिया होगा,

धुरंधर हिट हुई तो लगा फिल्म मेरी वजह से चली लेकिन फिल्म हिट करने में सबका हाथ होता है। सेक्शन 375 के बाद अक्षय को मैंने ही दृश्यम 2 दिलाई थी। हम अच्छे दोस्त थे। वो हर महीने ऑफिस आता था। अचानक सक्सेस सर पर चढ़ गई। इससे प्रोडक्शन को भारी नुकसान हुआ,

शूट 16 दिसंबर को ही शुरू हो चुका था। पर अब सेट तोड़ना पड़ा। कुमार मंगत ने अक्षय को लीगल नोटिस भेजा है और उनसे मुआवजा मांगा है। अक्षय खन्ना स्टारर धुरंधर इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। फिल्म ने 21 दिनों में 1000 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। 

Leave a Comment