मैदान के फ्लॉप होने पे भी अजय देवगन नहीं सीख ले रहा है, फिर कर रहा है वही गलती…

अजय देवगन एक बेहतरीन एक्टर है उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है लेकिन पिछले कुछ समय से शायद अजय देवगन की चॉइस ऑफ फिल्म ही अच्छी नहीं रही है यही कारण है कि तानाजी और दृश्यम टू के बाद उन्होंने वैसी सक्सेस नहीं देखी और अब अजय देवगन का एक और प्रोजेक्ट अनाउंस हुआ है इस प्रोजेक्ट को देखकर भी लगता है कि अजय देवगन ने यह गलत डिसीजन लिया है एक्चुअली आज खबर आई है कि अजय देवगन अब एक और बायोपिक में काम करने जा रहे हैं यह बायोपिक होगी एक दलित क्रिकेटर की जिसका नाम है पलवंचा डायरेक्टर है.

लेकिन बात करें स्पोर्ट्स की और बायोपिक्स की तो अजय देवगन का नाता इनसे थोड़ा खराब ही रहा है पिछले कुछ दिनों में अजय देवगन की मैदान फिल्म रिलीज हुई थी जो एक फुटबॉल कोच पर थी अजय देवगन ने उस फुटबॉल कोच का रोल निभाया था लेकिन यह फिल्म इतनी बड़ी डिजास्टर हुई कि इस फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री को फायदा तो नहीं लेकिन बहुत नुकसान हुआ थिएटर्स को एक कमाई तक नहीं हुई शोज कैंसिल हुए और थिएटर ओनर्स को नुकसान हुआ इस फिल्म को सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म कहा गया इतनी बड़ी डिजास्टर देने के कुछ ही दिनों में जब अजय देवगन की एक और फिल्म अनाउंस होती है वोह भी स्पोर्ट्स बायोपिक पर तो सोचने वाली बात है कि कहीं ना कहीं अजय देवगन इन दिनों चॉइसेज ऑफ फिल्म ठीक नहीं कर रहे हैं.

हालांकि तिगमांशु धूलिया एक बेहतरीन स्टोरी टेलर है और वह कहानी किस तरह से कहते हैं यह बहुत मायने रखता है तिग्मांशु धुलिया ने इससे पहले एथलीट पान सिंह तोमर की कहानी बनाई थी और वो फिल्म काफी पसंद की गई थी वी होप कि तिगमांशु धूलिया कहानी को इस तरह से डिजाइन करें कि वो अजय देवगन के कैरेक्टर के साथ भी जस्टिस करें और ऑडियंस के एंटरटेनमेंट के लिए भी कहानी में बहुत कुछ हो क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो अजय देवगन की किटी में एक और फ्लॉप फिल्म आ जाएगी और अजय देवगन का हाल वैसा ही हो जाएगा जैसा इन दिनों अक्षय कुमार का हो रहा है.

Leave a Comment