अहान पांडे कौन है? सैयारा स्टार अहान के माता-पिता कौन हैं?..

अहान पांडे को लेकर इस वक्त इतनी गलत खबरें फैली हुई हैं कि हर कोई इस ट्रैप में फंस गया है। अहान को बार-बार लोग अनन्या पांडे का छोटा भाई बता रहे हैं। उन्हें लोग चंकी पांडे का बेटा समझ बैठे हैं। अगर अहान अनन्या पांडे के सगे भाई और चंकी पांडे के बेटे नहीं है,

तो वह आखिर किस स्टार के बेटे हैं? उनके मम्मी पापा कौन हैं? इस वक्त जहां देखिए अहान का नाम छाया हुआ है और इसकी वजह उनकी फिल्म सयारा है जिसने पूरा इंडिया हिला दिया है। सिनेमा हॉल से ऐसी वीडियोस सामने आ रही हैं जिनमें सयारा देखकर लोग अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पा रहे जो करने में,

एक्टर्स को पूरी जिंदगी बीत जाती है। अहान ने वो अपनी डेब्यू फिल्म से कर दिया है। रातोंरात वो बॉलीवुड के नए स्टार बन गए हैं। स्टार बनते ही उन्हें लेकर अलग-अलग बातें भी की जा रही हैं। ज्यादातर लोगों को लग रहा है कि आहान अनन्या पांडे के सगे भाई हैं। उनके पापा चंकी पांडे हैं,

तो आपको बता दें कि ना ही आहान अनन्या के सगे भाई हैं और ना ही चंकी पांडे उनके पापा हैं। अहान पांडे चंकी पांडे के छोटे भाई पांडे और डियान पांडे के बेटे हैं। उनकी सगी बहन अलाना पांडे हैं। जिनकी शादी की पिछले दिनों खूब चर्चा हुई थी।

का असली नाम आलोक शरद पांडे है जो अपने बड़े भाई चंकी से 4 साल छोटे हैं। चकी मुंबई में एक बिजनेसमैन हैं। यही नहीं चकी सरकार में भी बड़ा ओना रखते हैं। वो स्टील कंज्यूमर्स काउंसिल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के मेंबर हैं। साथ ही वह मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के भी मेंबर हैं,

बहुत कम लोगों को पता है कि शाहरुख खान के उस समय के दोस्त हैं जब वह स्टार नहीं बने थे। साल 1994 में जब शाहरुख को एक जर्नलिस्ट को धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था तो ने ही उनकी बेल कराई थी। शाहरुख और सलमान के बीच चल रही दुश्मनी को भी,

ने ही खत्म कराया था। की पत्नी डियान एक दौर में मॉडल थी लेकिन बाद में वह लाइफ कोच बन गई। उनके क्लाइंट सलमान खान से लेकर प्रीति जिंटा, विपाशा बसू और लारा दत्ता जैसे स्टार्स रहे हैं। चकी का नाम शाहरुख के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में भी सामने आया था। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था,

आरोप था कि पांडे ने शाहरुख की मैनेजर का नंबर एसआईटी को दिया। कहा गया कि पैसों से भरा एक बैग लेकर लोअर परेल आए थे। पूछताछ के लिए एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए और उन्होंने कोविड-19 का हवाला दे दिया था। फिलहाल बेटे आहान की तरक्की से चकी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।

Leave a Comment