श्वेता बच्चन के बेटे और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म 21 इस साल के पहले दिन रिलीज हुई। इस फिल्म ने 23 करोड़ क्रॉस कर लिए हैं बॉक्स ऑफिस पर। अमिताभ बच्चन ने भी अपने नाती को इस बात की बधाई दी। लेकिन इसी बीच अगस्त्य नंदा ने एक ऐसा स्टेटमेंट दिया है जो अब चर्चा का विषय बन गया है। अगस्त्य नंदा से जब पूछा गया कि आप अपनी लिगसी को लेकर प्रेशर में नहीं आते हैं,
क्योंकि एक तरफ तो आप अमिताभ बच्चन के नाती हैं और दूसरी तरफ आपकी जो दादी है वो कपूर फॅमिली से है। तो ऐसे में कपूर और बच्चन सरनेम का एक प्रेशर नहीं लगता है कि कैसे इस लेगेसी को आगे बढ़ाएं और सब कुछ सही हो। तो इस पर अगस्त्य नंदा ने जो कुछ कहा है वह बेहद चौंका देने वाला है। अगस्त्य नंदा ने कहा है कि ना मैं बच्चन हूं और ना ही मैं कपूर हूं। मैं अपने बाप का बेटा हूं। मैं अगस्त्य नंदा हूं। तो इसीलिए मैं किसी भी लिगसी से नहीं आता हूं। मैं नंदा परिवार से आता हूं और नंदा परिवार की तो कोई लिगसी ही नहीं है,
अगस्त नंदा का यह जो स्टेटमेंट है यह है तो काफी बोल्ड लेकिन लोग इसे स्मार्ट स्टेटमेंट बता रहे हैं। हमने देखा कि किस तरह से अमिताभ बच्चन का बेटा होने की वजह से अभिषेक बच्चन एक अच्छे ठीक-ठाक एक्टर होने के बावजूद वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए फिल्म इंडस्ट्री में। क्योंकि जब भी वह अच्छा काम करते तो फिर उसका कंपैरिजन उनके पिता के काम से ही होता। इस वजह से अभिषेक बच्चन कभी भी सुपरस्टार दर्जे के एक्टर नहीं बन पाए और अगस्त्य नंदा ने अपने मामा का करियर देखा है,
यही वजह है कि करियर की शुरुआत में ही अगस्त्य नंदा ने कह दिया है कि मैं किसी भी लिगसी फैमिली से नहीं आता हूं। मैं तो नंदा परिवार से आता हूं। कई लोगों का मानना है कि अगस्त्य ने यह स्टेटमेंट दिया सिर्फ और सिर्फ अपनी नानी जया बच्चन की वजह से जो हर जगह मीडिया से पंगे लेती रहती है। हाल ही में जया बच्चन ने पैप्स को लेकर और मीडिया को लेकर जो कुछ बातें कही थी काफी लोगों ने इससे डिसएग्री किया था,
और इस पर काफी जोक्स और मीम्स भी बने इनडायरेक्टली फिल्म इंडस्ट्री वालों ने भी इस स्टेटमेंट का काफी मजाक उड़ाया था। बस इसी ट्रोलिंग से बचने के लिए और जया बच्चन को मिल रही इसी नेगेटिविटी से बचने के लिए अगस्त नंदा ने अपने आप को बच्चन परिवार से अलग कर दिया है। जहां हम देखते हैं कि इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन को सिर्फ अगर कोई शख्स जानता भी है तो वो यह कह देता है कि अमित जी मुझे अपने बेटे की तरह मानते हैं,
अपने छोटे भाई की तरह मानते हैं। यानी कि कैसे ना कैसे बच्चन फैमिली से अपना स्ट्रांग कनेक्शन बताने की या फ्लोंट करने की कोशिश करता है। वहीं अगस्त्य बच्चन फैमिली का होते हुए भी यह स्टेटमेंट दे रहा है तो इसके पीछे कुछ ना कुछ ठोस बात जरूर है। वरना ऐसे ही कोई बच्चन सरनेम से दूर नहीं भागता। अगर अगस्त्य नंदा खुद को बच्चन परिवार की लिगेसी का मेंबर नहीं बता रहे हैं तो फिर जब इंडस्ट्री में आए और जब उनका पीआर शुरू हुआ,
तो क्यों कहा गया कि अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त नंदा फिल्म इंडस्ट्री में आ रहे हैं। शुरुआत से ही यही कहना चाहिए था कि दिल्ली में रहने वाले बिजनेसमैन निखिल नंदा का बेटा अगस्त नंदा फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहा है। साथ ही कई लोग यह भी कह रहे हैं कि अगर बच्चन परिवार से अगस्त खुद को कनेक्टेड नहीं रखना चाहते हैं तो अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी से जो हिस्सा उनकी मदर को मिलेगा क्या वो उस प्रॉपर्टी का फायदा नहीं उठाएंगे।