अभिनेत्री अरुंधति को चाहिए आर्थिक मदद नहीं तो गवानी पड़ सकती है जान भी…

तामिल और मलयाली फिल्मों की एक्ट्रेस अरुंधति इस वक्त जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है 14 मार्च की रात उनका एक भयंकर एक्सीडेंट हुआ एक रिक्शा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया मल्टीपल फ्रैक्चर आए हैं और परसों रात तक वह ब्रेन डेड थी वह कोमा में जाने वाली थी क्योंकि उनके शरीर में कोई हरकत भी नहीं हुई थी लेकिन परसों ही डॉक्टर्स को कुछ संकेत मिले हैं जिससे कहा जा रहा है कि अरुंधति ब्रेन डेड नहीं है और उनके ब्रेन की सर्जरी की जाएगी ब्रेन की सर्जरी के अलावा उनकी कॉलर बोन इसके अलावा आर्म बोन की भी सर्जरी होनी है.

इन सर्जरीज के लिए लाखों रुपए चाहिए लेकिन अरुंधति और उनके परिवार वालों के पास इतने रुपए नहीं है एक्चुअली अरुंधति का परिवार इतना वेल टू डू नहीं है और अरुंधति अकेले अपने परिवार में कमाने वाली थी अब जब वो खुद जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है तो परिवार वाले हेल्पलेस है कि आखिर अरुंधति का इलाज कैसे करवाया जाए यही कारण है कि अरुंधति के कुछ परिवार वालों ने और दोस्तों ने मिलकर सोशल मीडिया पर एक फंड रेजिंग शुरू की लेकिन सोशल मीडिया से जो रिस्पांस उन्हें मिला इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया से अरुंधति के लिए जो फाइनेंशियल हेल्प के लिए पोस्ट थी वो सारी पोस्ट हटानी पड़ी.

एक्चुअली लोगों ने इसे स्कैम करार करना शुरू कर दिया और भद्दी बातें करने लगे और तो और जीपे के लिए जो नंबर दिया था उस पर कॉल करके अजीब से क्वेश्चंस करने लगे यही कारण है कि परिवार वालों ने सोशल मीडिया से अरुंधति के लिए फाइनेंशियल हेल्प मांगी थी उन सारी पोस्ट को हटाया और अब एक मैसेज दोस्तों के बीच और इंडस्ट्री वालों के बीच सर्कुलेट किया है ताकि अरुंधति के इलाज के लिए और फर्द सर्जरीज के लिए पैसा मिल पाए.

अरुंधति के परिवार वालों का कहना है कि तामिल में अरुंधती ने पांच फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है इसके बावजूद तमिल इंडस्ट्री से ना किसी का कॉल आया है और ना ही किसी ने पैसों की मदद के बारे में बात की है जो कि काफी आश्चर्य की बात है अरुंधति का परिवार बुरी तरह से टूट चुका है एक तो बेटी को जिंदगी और मौत के बीच झुंझ होता देखना और दूसरी तरफ पैसा ना होना सर्जरीज कैसे होगी इन सर्जरीज में कितना खर्चा आएगा.

और ये पैसे कब मिलेंगे कि अरुंधति की सर्जरीज हो पाए यह सवाल अब परिवार वालों को तोड़ता जा रहा है इसके अलावा अरुंधति की बहन ने भी मीडिया से बात करते हुए बताया है कि अरुंधति की हालत बहुत खराब है वो ऑलरेडी वेंटिलेटर पर थी उन्हें मल्टीपल इंजरी आई है अब उनकी सर्जरीज करनी पड़ेगी लेकिन इसी बीच उन्हें दो हाथ टैक भी आए हैं कब वो नॉर्मल होगी और कब यह सर्जरीज हो पाएगी यह कहा नहीं जा सकता.

Leave a Comment