मौजूदा समय में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा बड़ा कारनामा करके रख दिया है जिसकी हर किसी ने कल्पना भी नहीं की थी और यह कारनामा करने वाले बॉलीवुड के इकलौते वो शख्स बन चुके हैं। उनके सामने ना सलमान खान ना शाहरुख खान या आमिर खान कोई भी नहीं टिक पाया है,
और आज जो बॉलीवुड के शहंशाह कहलाए जाने वाले अमिताभ बच्चन ने जो कारनामा किया है उसे जानने व सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। जी हां, अमिताभ बच्चन अब टीवी की दुनिया के सबसे महंगे होस्ट बनकर उभर चुके हैं। जो एक बार फिर से अपने फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन के साथ वापस लौट,
रहे। इस शो की शुरुआत सन 2000 में हुई थी और तभी से अमिताभ बच्चन इसे होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि शो का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था। लेकिन इसके बाद कोई भी सीजन उनके बिना नहीं हुआ है। इतनी नहीं इस शो को होस्ट करने के साथ-साथ अमिताभ ने एक और रिकॉर्ड बनाया है,
वह अब भारत के सबसे महंगे टीवी होस्ट बन चुके हैं। अभी हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तो बताया जा रहा है कि इस बार अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति? सीजन 17 के हर एपिसोड के लिए तकरीबन ₹5 करोड़ चार्ज कर रहे हैं। क्योंकि शो हफ्ते में पांच बार आता है तो,
इसलिए उनकी एक हफ्ते की कमाई लगभग ₹25 करोड़ होने वाली है। जी हां, इतना महंगा होस्ट आज तक कोई भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का सितारा नहीं हो पाया है। और यह फीस अब तक किसी भी टीवी होस्ट को दी गई सबसे बड़ी रकम मानी जा रही है। जिससे बिग बी यानी अमिताभ बच्चन अब नंबर वन के पायदान पर पहुंच गए हैं,
इसी रिपोर्ट की अगर मानें तो यह भी बताया गया कि सलमान खान को बिग बॉस oटीt 2 के दौरान एक हफ्ते के वीकेंड के एपिसोड के लिए लगभग ₹12 करोड़ हर एपिसोड के दिए गए थे। यानी उनकी एक हफ्ते की फीस तकरीबन ₹24 करोड़ थी। हालांकि,
सलमान खान हफ्ते में सिर्फ दो ही दिन शूट करते हैं। जबकि अमिताभ बच्चन पूरे हफ्ते शो की शूटिंग में बिजी रहते हैं। वहीं अगर केबीसी सीजन 17 की बात करें तो 4 अप्रैल को Sony टीवी ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया था जिसके जरिए कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 17 की घोषणा की गई थी,
इस वीडियो में अमिताभ बच्चन एक मरीज के किरदार में नजर आ रहे थे। ऐसे में आप भी समझ सकते हैं कि सीजन 17 के साथ ही अब अमिताभ बच्चन के होस्ट की फीस में भी काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है और वह भारतीय सिनेमा इतिहास के सबसे महंगे टीवी होस्ट के रूप,
में उभर कर सामने आए हैं। वेल दोस्तों, अमिताभ बच्चन के इस बड़े कारनामे को लेकर आपने क्या प्रतिक्रिया देनी है? कमेंट कर अपना सुझाव देना बिल्कुल ना भूलें.