अभिनव कश्यप ने सलमान खान के रिएक्शन में दिया अपना जवाब..

तो यह सलमान खान के लिए संदेश है। तेरे नाम हमने किया है जीवन अपना सारा सनम। एक हाइपोथेटिकल ये भी तो सिचुएशन है। सलमान मुझे गोली मरवा दे। जब मैं इनकी धुलाई कर रहा हूं सामने से ये कुछ नहीं बोल रहे। इनके चमचों को बड़ी दिक्कत हो रही है। इस आदमी ने अपनी लाइफ खुद ही बिगाड़ ली है और इतनी बिगाड़ ली है कि अब बनने लायक नहीं रही है। इसके जैसा अपराधी अवार्डेड वीर सेनानी को रिप्रेजेंट करेगा,

वो उनका स्टाइल है ये ना छपरी वाला हूल देने का स्टाइल है। यही तो तकलीफ है उनको। उनके पैसे काम नहीं आ रहे। मैं बिक नहीं रहा। मुझे खरीद नहीं पा रहे वो। इन्होंने राम राम राम राम बोला तो मैंने इनको जब दबंग दे दी। फिर इन्होंने पीठ में छुरी मारी। दबंग की ओरिजिनल स्क्रिप्ट है। मैंने दिल से सच बोला इसलिए पब्लिक को किसी को पसंद आया, किसी को नहीं पसंद आया। सलीम खान के बारे में मैंने क्या बोला या सोहेल सलमान और अरबाज के बारे में क्या बोला? 100% सत्य। सलमान खान ने वो बिग बॉस में वो जुबेर था कोई लड़का उसको बोला था,

तेरे को कुत्ता ना बनाया तो मेरा नाम सलमान खान नहीं। ये जो इन लोगों ने ज़हर डाला है ना मेरे अंदर ये ज़हर की थैली ने। यह ज़हर की उल्टी कर रहा हूं मैं। मैं बड़ा खुश हुआ कि मेरे पहले दो पॉडकास्ट आपने ना पूरे-पूरे दिखाए और कुछ काटा छांटा नहीं, मैनुप्युलेट नहीं किया। [संगीत] हेलो एंड वेलकम टू बॉलीवुड ठिकाना। मैं हूं खुशबू हज़ारे और आज बॉलीवुड ठिकाना के स्टूडियोज में एक बार फिर से वही शख्स है जिनकी वजह से पिछले कुछ दिनों में पूरी इंडस्ट्री में काफी खलबली मची, कंट्रोवर्सी हुई, और लोगों के सामने बॉलीवुड से जुड़ी एक नई कहानी सामने आई,

जी हां, अभिनव कश्यप जी जो दबंग के डायरेक्टर हैं, वह एक बार फिर से हमारे साथ हैं और आज अभिनव कश्यप जी जवाब देंगे उन आरोपों पर जो इनके ऊपर सलमान खान के फैंस ने लगाए हैं और जो इनको लेकर चीजें सोशल मीडिया पर कई लोगों ने भी कही है। अभिनव जी वेलकम टू बॉलीवुड ठिकाना। थैंक यू। शुरुआत तो मैं उसी से करना चाहूंगी अभिनव जी की जो हमने लास्ट इंटरव्यू किया था और सलमान खान एंड उनकी फैमिली के बारे में आपने बोला। सलमान ने रिएक्शन दिया था बिग बॉस के शो जिसे वो होस्ट करते हैं। उसमें उन्होंने इस पॉडकास्ट का जिक्र किया था,

हालांकि उन्होंने नाम नहीं लिया ना आपका नाम लिया ना हमारे चैनल का नाम लिया लेकिन सब समझ गए थे कि इसी पडकास्ट का वो जिक्र कर रहे हैं कि एक टाइम पर जो लोग मुझे पसंद करते थे मेरी बातें उन्हें पसंद आती थी वो पडकास्ट पर जाकर अपना टाइम वेस्ट कर रहे हैं इससे अच्छा कुछ प्रोडक्टिव काम कर ले आप क्या कहना चाहेंगे उस पर कुछ नहीं उस पे मतलब वो डिर्व सलमान को ऐसा तो है नहीं कि मेरी कोई बात बुरी लगी हो हां ये तो उनका अजम है कि मेरे पास काम नहीं है इसलिए मैं पडकास्ट कर रहा हूं। पडकास्ट तो ये लोग सब करते रहते हैं,

तो पडकास्ट जो करे उसका मतलब उसके पास काम नहीं है। वो मैंने दिल से सच बोला इसलिए पब्लिक को किसी को पसंद आया, किसी को नहीं पसंद आया। जाहिर है उनके चहेतों को पसंद नहीं आया। पर मुझे नहीं लगता सलमान को कुछ बुरा लगा है क्योंकि लगेगा भी नहीं। वो तो सब सच बोला है मैंने। झूठ बोला होता तो बुरा लगता। वो लीगल नोटिस आता मेरे पास या कुछ फोन कॉल आते और दबाव आता। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। तो यह तो साबित करता है कि मैंने सब सच बोला। रही बात उन्होंने क्या कहा कि मैं कभी उन्हें पसंद करता था। कुछ लोग जो उन्हें पसंद करते थे जो अब नहीं करते मैं तो सलमान को कभी पसंद नहीं किया। यह उनको क्यों लगता है? वो भ्रमित क्यों हैं?

इसके लिए आपको उन्हीं से जवाब लेना चाहिए। पर ठीक है। सलमान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मैं तो चाह रहा था कि सलमान उस अपनी प्रतिक्रिया दें। मैंने बहुत बारी उनका नाम लेके बताया है कि उन्होंने और उनके परिवार ने मेरे साथ क्या-क्या अन्याय किया है। तो मुझे उम्मीद थी शायद वो अपनी प्रतिक्रिया देंगे। उन्होंने अपनी तो नहीं दी। हां उनके चमचे चेले चपाटे फैंस इन लोगों ने बहुत प्रतिक्रियाएं दी हैं। तो वो ठीक है,

वो सब मीनिंगलेस है। अभिनव जी आपने पिछले एपिसोड में सलमान के बारे में बहुत कुछ बोला। अरबाज खान को बहुत कुछ बोला। सोहेल के बारे में बोला। इनके फादर सलीम खान जी के बारे में बोला। दादा के बारे में भी बोला। जब किसी पर्सनालिटी के बारे में पब्लिक में इस तरह की बात की जाती है तो खून खलता है कि यार परिवार के लिए बात की। लेकिन इधर सलमान का जो रिएक्शन आया वो बहुत ही संभला हुआ आया और बहुत ही डिग्निफाइड आया। उसके बावजूद आप कह रहे हैं कि सलमान नहीं किसके किसका खून खलता है? परिवार का ऑफ कोर्स,

इनका परिवार पूरा इस पेशे में कार्यरत है। मैंने प्रोफेशनल अपने कोलीग्स की बात करी है। मेरी फिल्म में इन चारों का रोल था और इनके सलीम खान के दादाजी का मैंने जिस संदर्भ में नाम लिया था नाम नहीं बताया था कि वो अस्तबल संभालते थे। तो वो तो एक बार सलीम खान ने एक इंटरव्यू में मुझे बोला था कि शायद इनको मेरे पिताजी का नाम नहीं पता। मेरे पिताजी का नाम है रशीद और वो जिसका नाम चाहे ले सकते हैं। तो मुझे सब पता है। उनके पिताजी का भी नाम पता है। उनके दादाजी का भी नाम पता है। उनका पेशा भी पता है। उसी का जवाब दे रहा था मैं,

मैंने कुछ गलत नहीं बोला इनके दादाजी के बारे में। रही बात सलीम खान के बारे में मैंने क्या बोला या सोहेल, सलमान और अरबाज के बारे में क्या बोला? तो 100दी 100 फीसदी सत्य है। तो और यह सब मेरे कोग्स रहे हैं। ये ना इनके साथ मैंने काम किया है। हर चीज में इन लोगों ने दखल अंदाजी उंगलबाजी करी है। हां तो मेरी प्रताड़ना में चारों सदस्य इनके परिवार के शामिल है। तो क्यों ना लूं मैं नाम? इसमें किसका खून खोल रहा है भाई? जिस पे बीती है वो नहीं बोलेगा तो कौन बोलेगा? और यही तो चाहते हैं ये। यह मुद्दे से लोगों को भटकाने के लिए कि कोई कुछ खिलाफ ना बोले तो कुछ गलत करो मत। कोई नहीं बोलेगा और आपने गलत किया है तो जिसके साथ हुआ है गलत वो तो बोलेगा ना यार। सलीम खान जी ने आपके बारे में जब 2020 में आपने सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के टाइम पर पोस्ट किया था,

तो उन्होंने रिएक्शन में कहा था कि अगर मेरी गाड़ी के पीछे कोई कुत्ता भौंकेगा तो मैं उसे मुड़कर जवाब थोड़ी दूंगा। तब भी आप चुप रहे थे और अब आप इतने सालों बाद बोल रहे हैं। देखिए इनके परिवार को ना कुत्तों का बड़ा शौक है। सलीम खान किसी को भी कुत्ता बोल देते हैं। सलमान खान ने वो बिग बॉस में वो जुबेर था कोई लड़का उसको बोला था तेरे को कुत्ता ना बनाया तो मेरा नाम सलमान खान नहीं। वो वीडियो बड़ा वायरल हुआ। घूम फिर के इनके अपने कुत्तों का नाम क्या है? माय सन, माय जान, माय लव यही सब नाम है। तो इनकी सारी जिंदगी ना कुत्तों के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। तो उसमें ठीक है। इनको हर इंसान में कुत्ता दिखाई देता है और खुद को ये क्या समझते हैं? टाइगर। तो ठीक है। वैसे शायद हकीकत उल्टी है। हां। अगर पूरी दुनिया सही मायने में आेंगे इनके कंपैरिजन में तो ये कुत्ते हैं,

और मेरी माताजी बचपन में कहती थी बेटा जो बोलता है वही होता है। तो अब मुझे लगने लगा है कि वही माताजी सही ज्ञान देती थी। तो जो खुद कुत्ता होता है ना सब उसको सब कुत्ते नजर आते हैं। जहां एक तरफ सलमान खान के इधर से सिर्फ सलमान ने रिएक्ट किया वह भी बहुत ही नपातुला वहीं सोहेल और अरबाज बाकी पूरा परिवार चुप रहा। इधर बात करें आपके भैया अनुराग कश्यप जी की तो उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरे पिताजी ने कहा है कि हमारे परिवार में एक भाई हमेशा मेंटल रहेगा। नहीं वो पहली चीज फर्स्ट पार्ट कि अरबाज और सोेल चुप रहे। यह चुप क्या है?,

मतलब यह सदमे में चले गए हैं। क्या बोलेंगे? कुछ बोलने लायक रहे नहीं यह। यह मुंह छुपाते फिरेंगे अब सारी जिंदगी अपना। हां। दूसरी बात, अनुराग का जो इंटरव्यू है वो मेरे संदर्भ में नहीं है। जिस इंटरव्यू की आप बात कर रही हैं, वह बहुत पहले का इंटरव्यू है। वो मैंने देखा है और उसमें किसी और संदर्भ में उसने बात की थी। हमारे परिवार में कुछ वो उसकी और उसके फादर की बातचीत है। तो मालूम नहीं हो सकता है। मैं बीमार हूं। हो सकता है अनुराग बीमार है। हो सकता है हम दोनों ही बीमार नहीं है। ये मिथ्या है। इसका मेरे से क्या ताल्लुक है?,

तो मतलब आप कह रहे हैं कि कोई पुराना इंटरव्यू को कट करके और ये अभी वायरल किया गया अनुराग कश्यप का जो कमेंट नहीं वायरल बहुत सारी चीजें हुई है और सब इधर-उधर से निकाल के और ये आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट कट किया है। मैंने एक वो भी देखा मेम भी आ रहा था कि अनुराग ने बोला कि मैं कुछ सीरियस मेंटल इशू है मुझे और एंड इट्स नॉट माय प्लेस एंड टाइम टू कमेंट। अब पता नहीं उसने दिया है, बोला है, नहीं बोला है। लेकिन अनुराग की बातों का मैं बुरा नहीं मानता क्योंकि एक तो वो मेरे बड़े भाई हैं। वो मेरे गुरु भी हैं। उनसे सब सीखा है। तो उनको मैं जवाब दे नहीं सकता। मेरे मां-बाप बुरा लग जाएगा। पर इतना ही कहना चाहूंगा उनको कि उनका इंतजाम अनुराग कश्यप आपका इंतजाम मैंने कर दिया है। आप बस एक बार घर जाएं। आपकी माताजी ने सारी पुरानी चप्पलें, सारे पुराने बर्तन इकट्ठा करके रखे हुए हैं,

आपके लिए। आपके स्वागत में आपको खूब पेश किए जाएंगे। तो एक बार बस घर चले जाइए आप। तो मुझे लगता है ना मेरे इसका जवाब मेरी माताजी देंगे उनको। वही ठीक है। इससे एक चीज और सामने आती है कि जैसे सलमान जो है वो आज भी परिवार के साथ चल रहे हैं। और आप जो है परिवार से भी आपका मतलब भाई से भी आपका चल रहा है। इंडस्ट्री में भी झगड़ा चल रहा है। तो एक तरह से लोग फिर ये छवि बनाने की कोशिश करते हैं कि यार ये इंसान है ही फ्रस्ट्रेटेड। नहीं मेरा क्या चल रहा है भाई से? जो भी आपको टर्म्स नहीं है तो वो हमारा निजी मसला है। मेरा अनुराग का इमोशनल मसला है और वोकि देखिए हम दोनों भाई साथ बड़े हुए हैं। बहुत लोग नहीं जानते पर हम दोनों भाई 9 साल की उम्र से बाहर अपने घर से बहुत दूर मां-बाप से बहुत दूर हॉस्टल में रहे हैं। तो सिंधिया स्कूल नामक ग्वालियर में रहे,

पहले आठ साल में वहां रहा। उसके बाद हम दिल्ली यूनिवर्सिटी में सेम कॉलेज में रहे। हां। फिर दिल्ली में रहे। फिर हम मुंबई आए तो यहां पर एक ही इंडस्ट्री में रहे साथ में। तो हम दोनों भाई आपस में बहुत करीब हैं। हां और एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं। इतना अच्छा हमारे मां-बाप भी हमें नहीं जानते। तो हमारे इमोशनल मसले चलते रहते हैं। हां। ऐसे बीच-बीच में झगड़े होते रहते हैं। वो बड़े हैं। तो जब उनको लगता है कि मैंने गलती करी है। वो कई बार मुझ पे हाथ भी उठा चुके हैं। कई बार मार चुके हैं। मैं मार नहीं सकता। तो इस बार आखिरी बार जब हमने बात करी थी मुझे लगता है उन्होंने गलती करी तो मैंने बात करना बंद कर दिया बस इतनी सी बात है,

इसका हमारा काम हम दोनों ने अपना अलग-अलग किया है शुरू से तो उसका मेरे काम से और उससे कोई लेना देना नहीं है तो और किसको क्या फ्रस्ट्रेटेड लगता है मुझे नहीं मालूम मेरे तो सब ठीक है मेरे मां-बाप से मेरी बात होती रहती है रेगुलरली कई लोग कहते हैं कि मेंटल है फ्रस्ट्रेटेड है दबंगम के बाद काम नहीं मिला काम से प्रूफ करना चाहिए था। अब अगर आप नाम बताएं कि यह कौन है यह कई लोग और इनके क्या क्रेडेंशियल्स हैं? शायद यह फ्रस्ट्रेटेड हैं क्योंकि इनको काम नहीं मिल रहा। इनकी रोजीरोटी सलमान के तलवे चाट के मिल होती है,

तो इसलिए इनका इनको नमक हलाली दिखानी है ना कि देखो सलमान भाई हम वफादार हैं। हमको हड्डी दे देना। हमको टुकड़ा फेंक देना। तो ये इन लोगों की क्या तवज्जो है। मतलब बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना इनका कोई लेना देना नहीं है। जो मैंने आपको अपने प्रीवियस दोनों पडकास्ट में बताया मुझे डायरेक्टली किस तरह से सलीम खान और उनकी तीन औलादों ने मुझे प्रताड़ित किया मुझे मैंने कोई सुनी सुनाई बात एक्टिविज्म ये सब फालतू बातें नहीं करी तो अगर किसी को जवाब देना है तो इन चार में से कोई जवाब दे इनकी बोलती बंद है हम और इन्होंने बहुत एमएससीज भेजे हैं मेरे पास हां जो बीच वाले लोग होते हैं वाया वाया वाया जिसको साइकोलॉजी में बोलते है फ्लाइंग मंकीज यह नार्सिसिस्टिक ट्रायंगुलेशन एक चीज होती है,

ये सारे नार्सिसिस्ट्स हैं। नार्सिसिस्ट कभी सीधा बात नहीं करता। हां तो वो हमेशा किसी को बीच में रख के बात करता है। ताकि अगर उल्टी पड़े बात तो ये बाद में डिनाई कर सके। हमने तो किया ही नहीं था। वो तो अगले ने पता नहीं क्यों किया। उससे पूछो। तो ये बहुत पुरानी टेक्निक है और ये सबको पता है। ये फ्लाइंग मंकीज आते हैं मेरे दिमाग टटोलने कि भाई मैंने ये जो बोला है क्यों बोला है? बदले में मैं क्या लूंगा? कितने रुपए में सेटल होऊंगा? कैसे मुंह बंद करूंगा? या मैं क्या नतीजा देखना चाहता हूं? तो ये मांडवाली कराने के तरीके होते हैं कि मेरे करीबी के करीब के लोगों को ना भेजो मेरे पास। दे आर ऑल फ्लाइंग मंकीज़। और वो जिस स्पीड से आते हैं फ्लाइंग मंकीज़ मेरे पास, उतनी स्पीड से मैं मार के उनको भगा भी देता हूं। मुझे सब समझ में आता है किसने किसको भेजा है,

मतलब आफ्टर दिस पडकास्ट भी सलमान की तरफ सेटलमेंट की बात आई है। यही तो बात है कि मुझे पास सेटलमेंट की बात बहुत जगह से आई है। पर मैं कैसे साबित करूं कि सलमान की तरफ से है। ये तो अनरिलेटेड पार्टीज हैं जो मुझे जानते हैं जिनसे मेरी बातचीत है और वो मेरे ही दोस्त हैं। अगर मैं अब बोलूंगा ये सलमान की तरफ से है तो सलमान मुकर जाएगा। कि मैं क्यों करूंगा सेटल? मैंने कुछ गलत किया ही नहीं। यही तो हुआ था यह लॉरेंस बिश्नोई वाले मामले में जब लॉरेंस बिश्नोई ने बोला कि भाई तू जा माफी मांग मेरी समाज से और मंदिर में जाके और वो माफ कर देंगे तो मैं कर दिया माफ। पर ये क्यों नहीं मांग रहा माफी? तो फिर केस में फंस जाएगा। तो इसको बस अपनी किसी तरह इमेज बरकरार रखनी है कि ये निर्दोष है। इसने कुछ नहीं किया है। और खैर वो तो मेरे पास काफी सबूत है,

इसको जब चाहूं गलत साबित कर सकता हूं। तो ये बीच-बीच में आते रहते हैं मेरे मेरे मित्रों के फोन आते हैं कि भाई क्या चल रहा है? क्यों बोल रहा है? और लोग दिखाते यह है कि वो मेरे बड़े हितेषी हैं। उनको मेरी चिंता है। तो मैं भी पूछता हूं क्यों चिंता हो रही है? कहते नहीं यार कुछ हो गया तो। मैंने कहा वो कुछ हो गया तो मतलब इतना डर रहे हो यानी कि तुम्हें पता है कि सलमान खतरनाक आदमी है। यानी कि मैं झूठ नहीं बोल रहा। तो हंसने लगते हैं लोग। तो मैंने कहा डरना क्या है? वर्स्ट केस सिनेरियो क्या करेगा सलमान? गोली मरवा देगा ना। मरवा दे। भूली लग गई मर गए तो दर्द मुझे तो होगा नहीं मेरे बाद जो रह गए उनको होगा वो देखेंगे या क्या करेगा हाथ पैर तुड़वा देगा हाथ पैर तुड़वा देगा तो उसके बाद भी मैं जिंदा रहूंगा फिर तो मैं इसकी खटिया खड़ी कर दूंगा तो मुझे डर नहीं लगता फिजिकली हार्म पहुंचने से डर नहीं लगता इनको इनकी इमेज को हार्म पहुंचा रहा हूं मैं इसलिए इनको डर लग रहा है क्योंकि इन्हो इनका जो पूरा भौकाल है,

ये जमीन से उड़-उड़ के इतना ऊपर चले गए थे और मैंने नीचे नीचे पंचर लगा दिया इनका। अब ये फस हो के देख तो जाओ कितना गिरेंगे, गिरते जाएंगे, गिरते जाएंगे, गिरते तो इनको डर लग रहा है और कोई देख ना ले इसलिए ये बाहर नहीं निकल रहे हैं। किसी के पास मुंह नहीं बचा आके किसी पॉडकास्टर को ऐसे तो ये तमाम इंटरव्यू देते रहते हैं। ज्ञानचंद बने रहते हैं। सबको सिखाते हैं सबका काम। आपको एक इंटरव्यू भेजा भी मैंने अरबाज खान का पिछले साल का है। हां, फिल्म मेकिंग क्या होती है? और दबंग में क्या किया उन्होंने? सब ज्ञानचंद ना पूरा ज्ञान दिया है अपने शब्दों में। अब मैंने साबित कर दिया ये पूरी फिल्म के क्रेडिट तो इसने चोरी किया है और उसको सब्सटैंशिएट करने के लिए मैं लेकर भी आया हूं,

आज देखिए ये दबंग की ओरिजिनल स्क्रिप्ट है जो मैंने लिखी थी अरबाज के प्रोड्यूसर बनने के बहुत पहले। ये स्क्रिप्ट आज भी मेरे नाम पर रजिस्टर्ड है। हां ये एक नॉर्मल प्रक्रिया होती है। किसी भी फिल्म में जब ना आप साइन करते हैं किसी प्रोड्यूसर के साथ एक राइट्स ट्रांसफर मैकेनिज्म है कि आप राइटर जो है अपना आईपीआर प्रोड्यूसर को देता है। हां तब प्रोड्यूसर उसका मालिकाना हक रखता है। मैंने कभी दिया ही नहीं और ना अरबाज ने मुझे कभी कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी दी मेरी। एक कागज पे कुछ साइन जरूर कराया है मुझे प्रेशर में। पर उस पे क्या लिखा है मुझे नहीं मालूम। अच्छा वो मैंने फीस वाली बात आपको बताई थी किस तरह की मैंने फीस का अमाउंट देखा था। बाकी वो कॉन्ट्रैक्ट 4050 पन्ने का था। उसमें क्या लिखा रहता है लीगल लैंग्वेज में मुझे मालूम नहीं है। वो तो कॉपी मुझे मेरी मिलेगी तब मैं समझ में आऊंगा क्या लिखा है,

और वो नल एंड वॉइड है वो कॉन्ट्रैक्ट। तो दबंग का सारा आईपीआर मेरे पास ही है। अभी भी यानी कि दबंग या दबंग की कोई भी सीक्वल बनती है। तो उस पर आपका भी हक है। बिल्कुल होना चाहिए। यही तो दबा के बैठेंगे। ये सारी बुलिंग जो मेरी होती है इसीलिए होती है कि मैं मुंह ना खोलूं। और क्यों ना खोलूं मैं? इन्होंने इतना माल बनाया है दबंग के ऊपर। पिछले पॉडकास्ट में बताया था कि दरबाज कैसे भिखारी हुआ करता था। इसने खुद ही ने मुझे बताया था कि मुझे कोई ₹3 लाख भी नहीं देता। हाईएस्ट इसको शायद मालामाल वीकली करके कोई फिल्म थी। उसमें ₹3 लाख मिले थे। तो ये तो बीवी की कमाई पे जीता था। कल मैंने देखा अरबाज़ खान नेटवर्थ ₹500 करोड़। तो मैंने वो नेम पोस्ट किया है अपने Facebook पे और उस पे लिखा है मुझे ये माल चाहिए अरबाज खान तो ये इसने क्या किया है जिंदगी में दबंग के अलावा तू ये बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूम रहा है बड़े-बड़े महलों में घूम रहा है इसका हक नहीं बनता सब छीन लूंगा मैं क्या आप कोई लीगल एक्शन लेंगे लीगल एक्शन तो मैं बहुत पहले ले लेता अगर हमारा लीगल सिस्टम सपोर्ट करे तो तो लीगल सिस्टम तो कुछ करता नहीं है यहां पे नहीं जैसे आपके पास कॉपी है तो ये दिखा के आप नहीं देखो ये मैं अब इसी पॉडकास्ट के जरिए ही मैंने ने ठान लिया है,

अब सेटल कर दूंगा मैं। मैं इनको जनता की अदालत में ले आया हूं घसीट के। अब यह कुछ कर नहीं पाएंगे जब तक यह मुझे सेटल नहीं करेंगे। इनका करियर खत्म। ठीक है? या तो ये मुझे सेटल करें, डिस्प्यूट रिॉल्व करें। और इनको कोर्ट में जाना है तो जाए वहां पर प्रोड्यूस करूंगा फिर मैं। यह मैंने 2020 में भी लिखा था कि मुझे भी बड़ा मंच चाहिए अपनी बात रखने के लिए। आप जाओ कोर्ट में जाओ। मनाहानी करो। यही तो तकलीफ हो रही है संत सलमान के चमचों को कि मैं उसके बारे में उल्टा सीधा बोल रहा हूं। उल्टा सीधा नहीं है। ये सीधा-सीधा है। ये सीधा-सीधा है। तभी ये कोर्ट नहीं जा रहा। इसकी हिम्मत नहीं है। ये जिस फोरम में जाएगा हर जगह हारेगा। और जब तक ये सेटल नहीं करेगा मैं बोलता रहूंगा। हर मंच से बोलूंगा। ये कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोडूंगा इसको। इसको सड़क पे लाऊं। इतनी नफरत अच्छी बात नहीं है। ये नफरत नहीं है। ये जो इन लोगों ने ज़हर डाला है ना मेरे अंदर, ये जहर की थैली ने, ये जहर की उल्टी कर रहा हूं मैं। ये वापस इन्हीं को दे रहा हूं। तो यह इसी को मैं कहता हूं आईना दिखाना है इनको। इनको इनकी असलियत बताना इनकी सही औकात क्या है? तो मैं आईना दिखा रहा हूं कि दुनिया जिस भौकाल से तुम्हारे डरी हुई है, इंप्रेस हुई है, तुमने तमाम फैंस इकट्ठे कर रखे हैं,

जो तुम्हारे इशारे पे, तुम्हारे टुकड़ों पे लोगों को बुली करने का तरीका धंधा चला रहे हैं। ये सब नंगे होंगे। सारे के सारे सलमान खान की दुकान बंद। जैसा कि आपने बताया कि दबंग इज योर बेबी। और इसको बनाने के लिए आप काफी सीरियस थे, काफी फोकस्ड थे और फिल्म के दौरान ऐसी कुछ चीजें हुई जिससे आपको महसूस हुआ कि आपको अपने ही प्रोजेक्ट से दूर किया जा रहा है। ऐसा कोई इंसिडेंट आप शेयर करेंगे जब आपको लगा कि यार ये लोग तो अलग निकल रहे हैं। मुझे पीछे छोड़ दिया। मतलब मुझे साइडलाइन कर दिया। बिल्कुल। नहीं शुरू से ही है। मतलब छोटे-छोटे इंसिडेंट हर चीज में छोटी-छोटी फिर कहते हैं ना कि यार एक मां एक बच्चे को मां से अलग कोई नहीं कर सकता। मैं एज अ राइटर अपने आप को अपने फिल्म्स स्क्रिप्ट्स की मां समझता हूं। मैं इनसिक्योर नहीं हूं इस बात में कि मुझसे कोई कुछ छीन सकता है। और शायद ये लोग भी समझ गए थे दबंग के दौरान बीच में। तो इसलिए इन्होंने इतना हरासमेंट किया मेरा कि मैं छोड़ के चला जाऊं। मैं ताकि फिर बाद में ये बोल पाते मीडिया को कि उसका परफॉर्मेंस अप टू द मार्क नहीं था। वो छोड़ के चला गया,

तो हमने अरबाज को डायरेक्टर बना दिया। पर वो हुआ नहीं। उसका श्रेय जाता है मेरे एक दोस्त सुनील बोरा को जिसने मुझे अरबाज से मिलाया था। उसी ने मुझे समझाया था कि अभिनव अगर फिल्म बीच में छोड़ दी। एक रात मेरा सलमान का झगड़ा हुआ था। और सलमान ने मुझसे इतनी बदतमीजी से बात करी थी। मुझे चोर कहा था। वह बोला था मैं पैसे खा रहा हूं। इस तरह की बातें मैं बहुत हर्ट हुआ था। और मैंने आई स्पोक बैक टू हिम एंड आई सेड अगर मैं इतना बड़ा चोर हूं और निकम्मा हूं तो मैं कर क्यों रहा हूं फिल्म डेथ। तो सलमान ने मुझे क्लियरली बोल दिया कि तो जान है तुझे रोका किसने? एंड आई वास सो हर्ट। आई फेंटेड इन ह रूम। आई फेंटेड फॉर मतलब आई हैड अ ब्लैक आउट फॉर टू थ्री मिनट्स। आई सैट डाउन ऑन द ग्राउंड। फिर जैसे मुझे दिखाई देना शुरू हुआ मैं खड़ा हुआ तो सलमान ने वो अपने मैन फ्राइडे को बोला कि यार इसको सर को छोड़ो अपने कमरे में। तो उसके 2 दिन बाद मैं एक्शन शूटिंग चल रही थी। मैं गया नहीं था। क्योंकि अरबाज नहीं था उस समय पंचगनी में। भाग के बम्बई आ गया था। तो मैंने कहा प्रोड्यूसर आ जाए तो मैं उसको ना मना करके पिक्चर छोड़ देता हूं। तो मेरा दोस्त सुनील बोरा उस समय हैपन टू बी इन पंचगनी तो वो आया था,

होटल तो उसने भी कुछ एडिट देखा मेरा फुटेज देखी और उसने बोला मतलब उसको बताया मैंने किस्सा तो उसने समझाया मुझे कहता है अभिनव कुछ भी कर छोड़ मत फिल्म हां ये यही तो चाहते हैं ये लोग ये लोग सारा दबाव इसीलिए डाल रहे हैं कि तुम पिक्चर छोड़ दो क्योंकि टॉकी पोर्शन फिल्म का तो तुम कंप्लीट कर चुके हो अब बचा है एक्शन और गाने तो वो एक्शन डायरेक्टर और कोरियोग्राफर कंप्लीट कर देंगे फिर क्रेडिट तुम छोड़ के चले गए का क्रेडिट अरबाज खान को दे देंगे ये और मीडिया तुम्हारी सुनेगा नहीं क्योंकि तुमको कोई जानता नहीं। मेरी तो पहली फिल्म थी वो। कहते हैं फिर मीडिया में आके कुछ भी बोलेंगे और उसने एक उदाहरण दिया मुझे कि देख जिस भाषा में बोला उसने कहा अभिनव तूने फिल्म छोड़ दी ना तू अमोल गुप्ते हो जाएगा। और उसी के डेढ़ साल पहले ये तारे जमीन पर में अमोल गुप्ते के साथ यही चीज हो चुकी थी। वो नाम सुनते ही मेरे रोंगटे खड़े हो गए। और मुझे दिखाई देने लगा कि मेरी क्या दुर्दशा होने वाली है,

तो देन आई मेड अ प्रॉमिस टू मसेल्फ। मैंने कहा चाहे जितना झेलना पड़े इनको अब मैं फिल्म किसी तरह कंप्लीट करके ही जाऊंगा। मैं छोड़ के नहीं जाऊंगा। तो उसके बाद मैंने चुपचाप ना जैसे चल रहा है चलने दो और चलाता गया और मैं इनसे डिस्टेंस बना के रखा जितना हो सके। शूट के अलावा मेरा कोई इंटरेक्शन नहीं। मैं सलमान से मिलता नहीं था। अपने कमरे में रहता था। अपने लोगों के साथ आपको बताया था मैं विनोद खन्ना के रूम में जाके बैठ जाता था। तो यह सब उसका हिस्सा था। बट आई सर्वाइव्ड आई सर्वाइव्ड टिल द एंड ऑफ़ द डे और इनको मजबूरी में मुझे क्रेडिट देना पड़ा। सलमान के साथ जो लोग काम कर चुके हैं वो कहते हैं कि सलमान सबको साथ लेकर चलते हैं। चाहे खाना हो तो अपने घर से वो सबके लिए खाना लेकर आते हैं। सबके लिए मतलब अपने घर वालों के लिए वो अपनी फैमिली को तो पब्लिकली कितना कई बार इन्होंने प्रवचन भी दिया है कि यू हैव जस्ट हैव टू बी देर फॉर योर फैमिली। सलमान की हर फिल्म में इनकी पूरी फैमिली को एडजस्ट करना पड़ता है। लव मी लव माय डॉग्स आल्सो। वही चलता है। कोई भी प्रोड्यूसर बाहर का जाए सलमान को एक्टिंग कराने के लिए हायर करने तो सोहेल को पार्टनर बनाना पड़ेगा। अरबाज को रोल देना पड़ेगा। अलवीरा को कॉस्ट्यूम का ठेका देना पड़ेगा। तो पूरे खानदान एक बार मैंने Facebook पे लिखा था इनके घर में एक ही इंजन है। बाकी सब मालगाड़ी के डब्बे हैं। वही इंजन खींचता है सबको। तो सबका घर ये चलाते हैं। ओके बाबा। अभी सलमान का काम करना बंद हो गया मेरे इंटरव्यू के बाद। अब बैटल ऑफ गलवान भी बंद हो जाएगी। तो अब देखो सारे सड़क पे आने वाले हैं। लेकिन बैटल ऑफ गलवान का तो वो अभी शूट करके आए लद्दाख में। वो भी कहानी है। तीन ही दिन तो रहे लद्दाख में पर पेपर में दिया जा रहा है कि 45 दिन का स्केेड्यूल कंप्लीट हो गया क्लाइमेक्स का। ये सब दिखाने के दांत हैं। दिखाने की बातें हैं ताकि अखबार के थ्रू इन्वेस्टर्स को बुलाया जा सके। लोगों का पैसा लगवाया जा सके। हां। पोटेंशियल इन्वेस्टर सोचेगा अरे 45 दिन की शूटिंग हो चुकी है। यानी ये फिल्म बन रही है तो लोग पैसा लगाने आ जाए। लेकिन और फिर ये पैसा दबा के बैठ जाएंगे। सलमान को कहां जरूरत है ऐसे अनाउंसमेंट्स की? वो तो वैसे ही सलमान ही को तो जरूरत है। असल भिखारी तो वही है। मैं तो खा रहा हूं, पी रहा हूं, मस्त हूं। ये जितने सो कॉल्ड रईस लोग हैं ना सबसे बड़े भिखारी यही होते हैं। और खासकर हमारे बॉलीवुड में इन्हीं को तो चाहिए आठ-आठ से वैनिटी वैन। आज कोई भी प्रोड्यूसर डायरेक्टर कितने लोग बोल रहे हैं? इनको चाहिए होता है 40 50 बॉडीगार्ड। इनको चाहिए होते हैं कि 30-30 लोगों का स्टाफ सब प्रोड्यूसर के खर्चे पे। ये सारे भिखारी हैं। एक एक रुपया नहीं खर्च करते। और सिर्फ सलमान खान नहीं है सब शाहरुख खान, आमिर खान, सैफ खान सारे भिखारी हैं। और इनकी हड्डियां कमजोर हैं। फ्लेक्सिबिलिटी है नहीं। बॉडी अकड़ी हुई है। तो जाहिर है इनको बहुत डांसवांस आता नहीं है। गुड कॉप बैड कॉप खेलते थे। एक भाई मुझे जलील करेगा। खराब बोलेगा। मैं उससे दूर हटूंगा तो दूसरा आके सिंपैथी देगा। सलीम खान साहब कम से कम इस उम्र में ज्ञान मत दिया करो यार। स्क्रीनप्ले हाउ द स्टोरी प्लेज़ आउट ऑन स्क्रीन उसको स्क्रीनप्ले बोलते हैं। हाउ योर स्टोरी अनफोल्ड्स ऑन स्क्रीन। यह दूसरों का माल पर्दे के लिए कैसे चुराओ इसको स्क्रीनप्ले? नहीं नहीं बोलते हैं।

Leave a Comment