आलिया भट्ट की बहन शाहीन ने ईशान मेहरा के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया..

आलिया भट्ट के घर शहनाई बजने वाली है आलिया भट्ट साली बनने जा रही हैं उन्हें अपने जीजाजी मिल गए हैं जी हां आलिया भट्ट की बड़ी बहन शाहीन को फाइनली अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है 36 साल की शाहीन भट्ट ने एक मिस्ट्रीमैन के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है आलिया का होने वाला जीजा कौन है और किसकी साली बनने जा रही है एक्ट्रेस लोग उस शख्स के बारे में जानने के लिए बहुत बेताब हैं.

शाहीन भट्ट ने अपने पर ईशान मेहरा के साथ अपनी तीन फोटो शेयर की हैं पहली फोटो में वह ईशान के कंधे पर अपना चेहरा टिका कर पोज़ देती दिख रही हैं दूसरी तस्वीर में ईशान जमीन पर लेटे नजर आ रहे हैं तीसरी फोटो में शाहीन और ईशान अपने पैर फ्लट करते दिखाई दे रहे हैं इस पोस्ट के कैप्शन में शाहीन ने लिखा हैप्पी बर्थडे सनशाइन शाहीन के इस रिलेशनशिप को कंफर्म करते ही पूरे परिवार ने बाहें खोलकर वेलकम किया है.

शाहीन भट्ट की इस फोटो पर उनकी मां सोनी राजदान ने रिएक्ट किया है उन्होंने ईशान मेहरा को टैग करते हुए लिखा हैप्पी बर्थडे वहीं आलिया भट्ट ने शाहीन की पोस्ट को अपनी स्टोरी पर शेयर किया है इसके साथ ही आलिया ने लिखा हैप्पी-हैपी बर्थडे हमारे बेस्ट साथी वहीं पूजा भट्ट ने दिल और आंखों वाली इमोजी पोस्ट की है इसके अलावा नीतू कपूर ने लिखा है “प्लीज मेरी तरफ से उन्हें कसकर गले लगाकर शुभकामनाएं दें.

शाहीन पहले भी ईशान के साथ अपनी कोजी फोटो शेयर कर चुकी हैं हालांकि तब उन्होंने उनकी पहचान रिवील नहीं की थी जब कपूर और भट्ट परिवार नए साल के मौके पर थाईलैंड वेकेशन एंजॉय करने गए थे तो शाहीन ने Instagram ट्रिप पर कई तस्वीरें शेयर की थी इसमें से एक तस्वीर में वह ईशान की बाहों में खोए आसपास का नजारा एंजॉय करती दिखी थी ईशान मेहरा के बारे में बात करें तो वह एक स्पोर्ट्स और फिटनेस इंस्ट्रक्टर हैं.

वह एक फिटनेस कोच के तौर पर लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रेनिंग देते हैं शाहीन भट्ट ने इससे पहले कॉमेडियन रोहन जोशी को भी डेट किया था लेकिन दोनों का रिश्ता किन्हीं वजहों से टूट गया शाहीन आलिया से उम्र में 4 साल बड़ी हैं शाहीन महेश भट्ट और सोनी राजदान की पहली बेटी हैं.

शाहीन अपने डिप्रेशन के खुलासे को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं शाहीन ने बताया था कि उन्हें 14 साल की उम्र में डिप्रेशन हो गया था शाहीन के बारे में बात करते हुए आलिया भट्ट स्टेज पर फूट-फूट कर रो पड़ी थी फिलहाल आलिया की जीजू की खबर ने कपूर और भट्ट फैमिली को खुशियों का एक और मौका दे दिया है.

Leave a Comment