कैसे पुलिस गिरफ्तार करने को खड़ी थी और Salman कर रहा था Shoot Complete…

सूरज बडजात्या के साथ की गई फिल्म हम साथ-साथ है सलमान खान के करियर की एक अहम फिल्म है क्योंकि यही वह फिल्म थी जिस दौरान सलमान की जिंदगी की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी शुरू हुई काले हिरण वाली इस कंट्रोवर्सी की शुरुआत कैसे हुई और जिस दिन यह कंट्रोवर्सी हुई उस दिन सेट पर क्या माहौल था यह बताया है एक्टर महेश ठाकुर ने जिन्होंने सलमान खान के साथ इस फिल्म में काम किया उन्होंने के पति का किरदार निभाया था महेश ठाकुर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि मैं करिश्मा और मोनिश बहल हम तीनों इस केस में इवॉल्व नहीं थे.

उसके बावजूद उस दिन अचानक सेट पर जब शूटिंग चल रही थी हम एक गाने की शूट कर रहे थे तब पुलिस आ गई और पुलिस सभी को पुलिस स्टेशन लेकर गई बाद में औरतों को छोड़ दिया गया लेकिन सलमान खान को पुलिस वालों ने वहीं पर रखा सलमान खान रात भर पुलिस स्टेशन रहे अगले दिन अरबाज और सोहेल वहां पर पहुंचे और उसके बाद सलमान को छुड़वाया गया महेश ठाकुर ने कहा कि अगले दिन सलमान नॉर्मल थे.

क्योंकि सलमान उसी तरह के बंदे हैं व ज्यादा दिखाते नहीं हैं इसीलिए सेट पर सब कुछ नॉर्मल था हालांकि यह जरूर हुआ कि हमारा जो जोधपुर वाला पूरा शेड्यूल था वो शेड्यूल उसी दिन कैंसिल हो गया और हम सभी को वापस मुंबई भेज दिया गया उन्होंने यह भी कहा कि ये कंट्रोवर्सी आग की तरह फैल गई थी क्योंकि सलमान खान बहुत बड़ा नाम है और सैफ अली खान भी बड़ा नाम नाम है इन दोनों का नाम आया था और इसीलिए यह कंट्रोवर्सी बढ़ती गई महेश ठाकुर ने बताया कि फिल्म अटक जाती अगर सूरज बड़जातिया ने दिमाग ना लगाया होता.

एक्चुअली जब उन्होंने इस फिल्म की डेट्स ली थी सभी स्टार्स से तो आठ दिन हर एक एक्टर से एक्स्ट्रा लिए थे उन्हें पता था कि कभी कुछ हो गया मौसम बदला तो फिर यह आठ दिन काम आएंगे हालांकि मौसम तो सही रहा लेकिन यह जो सलमान वाली कंट्रोवर्सी हुई थी उसके कारण जो दिन खराब हुए उन दिनों को उन आठ बफर डेज में इस्तेमाल किया गया सभी एक्टर्स की डेट अवेलेबल थी और बाकी के सींस इस तरीके से शूट किए गए उन्होंने कहा कि सेट पर माहौल अच्छा नहीं था बहुत बुरा दिन था जिस दिन पुलिस सेट पर आई और सभी को उठाकर पुलिस स्टेशन लेकर गई.

Leave a Comment