Ramadan 2025 Hina Khan: रमजान के पाक महीने की आज से शुरुआत हो गई है और फिल्म स्टार्स ने भी फैंस को चांद मुबारक कहा है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान हर साल ही फैंस को रमजान की खास बधाई देती हैं और इस साल भी एक्ट्रेस ने ऐसा ही किया है। रमजान के पहले दिन हिना खान ने सुबह सवेरे अल्लाह से खास दुआ मांगी है, चलिए बताते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान ने आखिर अल्लाह से क्या मांगा है।
जो लोग नहीं जानते हैं कि उनको बता दें कि साल 2024 में हिना खान को पता चला है कि वो ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं। पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं और सोशल मीडिया पर अपनी जर्नी फैंस के साथ साझा भी करती हैं। मुस्लिम होने के नाते हर साल ही हिना खान रमजान पर फैंस को बधाई देती हैं और इस साल भी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सबको चांद मुबारक कहा।
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने रमजान के पाक महीने के पहले दिन नमाज में अल्लाह से खास दुआ मांगी है। हिना खान इस समय अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं, कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ते हुए हिना ने दुआ में अल्लाह से अच्छी सेहत मांगी है। हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज लगाई हैं, जिसमें वो सुहूर का समय दुआ मांग रही हैं।
हिना खान ने पिछले साल अपने कैंसर की जानकारी फैंस को दी थी, ऐसे में साल 2024 में हिना खान के लिए उनके फैंस ने रोजे रखे थे। हिना खान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने सभी चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया था, जो उनकी सलामती के लिए रोजे रख रहे थे।