टीवी के फेमस एक्टर आमिर अली का अपनी 5 साल की बेटी के साथ रिश्ता टूट गया है पहली एक्ट्रेस पत्नी संजीदा शेख को तलाक देने के बाद आमिर फिर से दूल्हा बनने जा रहे हैं जी हां काफी शॉकिंग है लेकिन आमिर अली ने खुद अपनी लव लाइफ के बारे में खुलासा किया है और साथ ही यह भी बताया है कि उनका अपनी 5 साल की बेटी से कोई संपर्क नहीं है आमिर और संजीदा ने साल 2021 में तलाक ले लिया था.
दोनों की शादी 10 सालों तक चली और इस शादी से दोनों की एक बेटी आयरा भी हुई तलाक के बाद बेटी की कस्टडी संजीदा को दे दी गई आमिर जो अपनी बेटी से बहुत प्यार करते थे अब उसके टच में नहीं है बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा कि वह एक्स वाइफ संजीदा और बेटी के संपर्क में नहीं है वहीं 43 साल के आमिर ने खुलासा किया कि वह एक्ट्रेस अंकिता कुकरे जीी को डेट कर रहे हैं.
आमिर को पिछले दिनों एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया था बाद में खबर आई कि यह लड़की आमिर की नई गर्लफ्रेंड डांसर कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस अंकिता कुक रहती हैं अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में आम्र ने कहा मैं लंबे समय बाद किसी को इस तरह से जान रहा हूं हर कोई प्यार का हकदार है बेशक किसी को आगे बढ़ना था और कोई अब आगे बढ़ रहा है मैं खुश हूं क्योंकि मैं उसे करीब से और अच्छी तरह से जान रहा हूं यह अलग सा लगता है.
अच्छा लगता है मैं हमेशा एक बात कहता हूं मुझे इस बात का एहसास दिलाने के लिए शुक्रिया कि मेरे पास अभी भी एक दिल है यह सब अभी शुरू हुआ है लगभग पांच महीने पहले यह तो बस किसी के साथ एक शुरुआत है आमिर की नई गर्लफ्रेंड अंकिता कई म्यूजिक वीडियोस में नजर आ चुकी हैं सोशल मीडिया पर उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है हालांकि लोगों को यह बात ज्यादा परेशान कर रही है कि आमिर अपनी 5 साल की बेटी के टच में नहीं है.
लोग पूछ रहे हैं कि आमिर और संजीदा के झगड़े में उस छोटी सी बच्ची की क्या गलती है जो अपने पिता को भी नहीं पहचानती फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल हैं जो तलाक के बाद भी अपने बच्चों की मिलकर परवरिश कर रहे हैं ऋतिक रोशन सुजन खान से लेकर अरवाज खान मलायका अरोड़ा तक तलाक के बाद अपने बच्चों का साथ निभा रहे हैं.
अपने बच्चों को माता और पिता दोनों का प्यार दे रहे हैं लेकिन आमिर और संजीदा कहीं ना कहीं अपनी छोटी सी बेटी का बचपन मार रहे हैं उसे प्यार से महरूम रख रहे हैं आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.