इस कॉलेज में मेरा कोई एक बाल भी नहीं उखाड़ सकता तो तू क्या चीज है मैं क्या चीज हूं सुनेगा मारो साले को क्या आप इस शख्स को पहचान पा रहे हैं आंखें मसल कर भी देखेंगे तो यकीन करना मुश्किल हो जाएगा इतना हैंडसम हंग आज मौलाना बन गया है साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म फूल और कांटे से अजय देवगन के साथ एक और एक्टर ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था जिसका नाम था.
आरिफ खान तब बॉलीवुड फिल्मों में जितना कंट्रीब्यूशन हीरो का होता था उससे कहीं ज्यादा विलन अपना एफर्ट लगाता था क्योंकि कहा जाता था कि विलन जितना ताकतवर होगा हीरो जब उसे पीटेगा तो उतनी पब्लिक तालियां बजाए गी इसलिए फूल और कांटे में अजयदेवगन के सामने आरिफ खान को खड़ा किया गया 23 साल के आरिफ खान की पर्सनैलिटी ऐसी थी कि वह कई सीन में हीरो पर भारी पड़े फिल्म में उनका नाम रॉकी था इसके बाद आरिफ ने सलमान खान से लेकर सुनील शेट्टी की फिल्मों में विलन का रोल निभाया वो सुपरहिट फिल्म मोहरा और दिलजले जैसी फिल्मों में भी विलन बने.
विलन के तौर पर उन्होंने बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाना शुरू कर दिया लेकिन अब अचानक आरिफ सामने आए हैं तो उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया है शोबी की दुनिया छोड़कर आरिफ इस्लाम के रास्ते पर चल पड़े हैं हैंडसम रहे आरिफ ने इतनी बड़ी-बड़ी दाढ़ी रख ली है और अब वह पूरी तरह मौलाना बन गए हैं 56 साल के आरफ भारत में ही रहते हैं फिल्म फूल और कांटे में डेब्यू के बाद उन्होंने खूनी इलाका वीरगति मुस्कुराहट मोहरा मोहब्बत और जंग जैसी कई फिल्मों में काम किया इसके अलावा वह कुछ टीवी शोज में भी नजर आए आरिफ ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बहुत बेचैन थे.
और उन्हें कहीं सुकून नहीं मिल रहा था उनके मन में हमेशा यह लालच रहता था कि यह रोल उन्हें क्यों नहीं मिला क्यों बड़ा बैनर उन्हें फिल्मों में नहीं ले रहा आरिफ के मुताबिक उन्हें कई बुरी आदतें और नशे की लद लग चुकी थी वह नींद और सुकून की तलाश करने लगे और यहीं उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया और अल्लाह की शरण में चले गए आपने मेरी पहली फिल्म फूल और कांटे 91 में देखी होगी.
बहुत जबरदस्त हिंदुस्तान की मशहूर और मारूफ फिल्म थी वो मेरी और अजय देवगन की पहली फिल्म थी 91 में भरपूर जवानी थी 23 साल की उम्र थी उसके बाद कई फिल्में आई 1415 फिल्मों में काम किया टीवी सीरियल्स में काम किया और इज्जत दौलत शोहरत वाली जिंदगी बन गई थी अल्लाह जले जलाल अना वालो ने दावत और तबलीग की बरकत से हिदायत वाला रास्ता बताया जिंदगी बदली जिंदगी में तब्दीली आई.
आरिफ अब एकदम साधारण जिंदगी जीते हैं उनकी दाढ़ी बढ़ चुकी है और उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया है वह पूरी तरह से मौलाना बन गए हैं वह मंच पर जाकर लोगों के बीच बोलते हैं एक तरफ एक्टर आरिफ और दूसरी तरफ मौलाना सच में दो दोनों के बीच अब बहुत अंतर आ चुका है फिलहाल आरिफ को देखकर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.