राहा के लिए है रणबीर कपूर का प्यार, कोई भी बाप अपनी बेटी के लिए ये नहीं करेगा…

कोई भी बाप अपनी बेटी को ऐसा तोहफा नहीं देता जैसा कि रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा के लिए दिया है रणबीर और आलि अपनी बेटी राहा पर जान छिड़क हैं पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि रणबीर आल्या ने अपना नया 250 करोड़ का बंगला बेटी राहा के नाम पर कर दिया अब एक बार फिर रणबीर अपनी बेटी राहा के लिए दर्द से गुजर गए हैं रणबीर की जान राहा में बसती है अक्सर देखा जाता है कि रणबीर खुद अपनी बेटी को गोद में उठाकर चलते हैं उन्होंने बेटी को उठाने के लिए कोई नौकर या नैनी नहीं रखी है इस बीच रणबीर ने एक और कदम आगे बढ़ाकर अपनी बेटी राहा के लिए अपने प्यार का इजहार किया है.

रणबीर ने अपनी गर्दन पर बेटी राहा के नाम का टैटू बनवाया है यह वह जगह होती है जहां टैटू बनवाने में सबसे ज्यादा दर्द होता है लेकिन बेटी राहा के लिए रणबीर कुछ भी कर गुजरने को राजी हैं हाल ही में रणबीर अपना हेयरकट लेने के लिए सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिश आलिम हकीम के पास पहुंचे यहां हेयरकट के बाद आलिम ने उनकी कई पिक्चर्स क्लिक की इस दौरान रणबीर की गर्दन पर बेटी राह के नाम का टैटू नजर आया फोटो में रणवीर के सिक्स पैक एप्स भी नजर आ रहे हैं रणबीर के लोक के साथ लोगों की निगाहें उनके टैटू पर जाकर ठहर गई हैं.

लोग रणबीर की तारीफ करते नहीं थक रहे 6 नवंबर 2022 को रणबीर कपूर पहली बार पिता बने थे आलिया ने शादी के 6 महीने बाद ही राहक को जन्म दे दिया था रणबीर और आल्या ने 1 साल तक राहा को लोगों की नजरों से दूर रखा लेकिन क्रिसमस के मौके पर आलिया रणवीर पहली बार राहा को दुनिया के सामने लेकर आए राहा इस वक्त बॉलीवुड की सबसे क्यूट बेबी हैं लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं फिलहाल रणबीर के इस टैटू पर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.

Leave a Comment