सलमान ने अरवाज की दूसरी शादी पर ली चुटकी छोटे भाई सोहेल ने भी उड़ाया मजाक शो पर उतर गया अरवाज खान का मुंह शर्म से हो गए पानी-पानी सलमान खान और सोहेल ने भरे शो में स्टेज पर सरेआम अरवाज खान की दूसरी शादी का खूब मजाक उड़ाया स्टेज पर पहुंचे अरवाज को नहीं पता था कि दूसरी शादी के लिए उनकी इतनी खिंचाई होगी लेकिन सलमान और सोहेल ने मिलकर अरबाज की बखिया उदर दी बेचारे अरबाज दोनों भाइयों को कोई जवाब नहीं दे पाए स्टेज पर वह शर्म से पानी-पानी हो गए हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस का एक प्रोमो सामने आया है.
इन दिनों बिग बॉस में सलमान अरवाज और सुहेल तीनों नजर आ रहे हैं शुक्रवार और शनिवार को सलमान वीकेंड का वार होस्ट करते हैं और संडे को अरबाज सोहेल मिलकर कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हैं आने वाले एपिसोड में सलमान सोहेल और अरवाज तीनों एक साथ नजर आएंगे और इसी के साथ मंच पर धर्मेंद्र मीका और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी होंगे प्रोमो में दिखाया गया है कि मस्ती मजाक के माहौल में कृष्णा सबको शॉल पहनाते हुए कहते हैं मेरी तरफ से नया शॉल मुबारक हो इसके बाद वो अरवाज के पास जाते हैं और कहते हैं कि आपको शॉल की क्या जरूरत है आपकी तो नई-नई शादी हुई है इस पर सलमान अपनी शॉल को लौटा हुए कहते हैं मेरी शादी नहीं हुई है इस पर सोहेल कहते हैं मेरी तो खत्म हो गई है इस पर सलमान और सोहेल दोनों खिलखिला कर हंस पड़ते हैं.
इन दोनों के बाद धर्मेंद्र भी अपनी शॉल वापस करते हैं और कहते हैं कि मेरी भी ले लो भाई यह सब देखकर अरवाज खान का मुंह उतर जाता है लेकिन भाइयों के आगे वह कुछ नहीं बोल पाते आपको बता दें कि जहां अरवाज खान की इस साल दूसरी शादी हुई है तो इसी साल की शुरुआत में सोहेल और उनकी पत्नी सीमा सचदेव का तलाक हो गया था सलमान कभी भी अपने भाइयों का मजाक उड़ाने का मौका नहीं छोड़ते अरवाज ने 24 दिसंबर को सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी रचाई थी इस शादी में सलमान खान ने भाभी के साथ जमकर डांस किया था फिलहाल अरवाज का यूं मजाक उड़ाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है ल आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.