झारखंड में ईडी रेड के दौरान ईडी ऑफिसर्स को नोटों का एक पहाड़ मिला है इतनी नोट इतनी नोट कि गिनने के लिए मशीनें मंगवाई गई बताया जा रहा है कि 5500 के हजारों बंडल में 20 से 30 करोड़ हो सकते हैं सबसे बड़ी बात ईडी को यह नोटों का पहाड़ एक मंत्री के पीए के नौकर के घर से मिला आलमगीर आलम ग्रामीण विकास मंत्री है.
झारखंड के यह कांग्रेस के नेता है इनके पीए हैं संजीव लाल संजीव लाल के यहां पर एक नौकर काम करता है जिसका नाम है जहांगीर ईडी विभाग के वीरेंद्र राम नाम के चीफ इंजीनियर को अरेस्ट कर चुके हैं क्योंकि उसके ऊपर करप्शन का इल्जाम था कुछ स्कीमें थी जिसके लिए पैसा तो मिला लेकिन यह पैसा उन स्कीमों में नहीं लगाया गया और इस पैसों की मनी लरिंग की गई 2023 से ईडी इस मामले में जांच कर रही थी.
और आज झारखंड में जब ईडी की टीम ने मल्टीपल जगहों पर रेड्स की तो मंत्री के पीए के नौकर के घर से इतनी नोट बरामद हुई कि ईडी वालों के ही होश उड़ गए कमरे में नोटों के पहाड़ की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग यह देखकर हैरान है कि यहां पर आम आदमी कमाई के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है कई लोग ऐसे भी हैं जो भूखे भी सो रहे हैं बहुत कठिन जिंदगियां जी रहे हैं लेकिन नेता मंत्री जिन्हें चुनकर लोग इतनी बड़ी पोस्ट पर बिठाते हैं वो किस तरीके से गरीबों की कमाई के पैसों का घपला करते हैं ये तो एक ठिकाना है जहां से इतना पैसा बरामद हुआ है अभी तो और भी सर्चस जारी है.