बॉलीवुड के फेवरेट एक्टर पंकज त्रिपाटी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है पंकज त्रिपाटी के जीजा का निधन हो गया है और उनकी बहन अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं एक एक्सीडेंट ने पंकज के जीजा की जान ले ली है पंकज त्रिपाटी के बहन और जीजा राजेश तिवारी और सविता तिवारी अपनी कार से बिहार के गोपालगंज से चितरंजन जा रहे थे बताया जा रहा है.
कि पंकज के जीजा चितरंजन रेल कारखाना में काम करते थे सड़क पर एक ऑटो को बचाने के चक्कर में उनकी कार का नियंत्रण बिगड़ गया और कार 3 फीट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़ गई ड्राइविंग कर रहे त्रिपाटी के जीजा की मौके पर मौत हो गई जबकि उनकी बहन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं अभी उन्हें पति के निधन की जानकारी नहीं दी गई है.
पंकज त्रिपाठी अपना सारा काम छोड़कर बिहार आ गए हैं वह अस्पताल में अपनी बहन के पास हैं इस घटना ने उन्हें तोड़कर रख दिया है कुछ दिन पहले ही पंकज त्रिपाटी के पिता का निधन हुआ था जिसका सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पाए थे और अब उनकी बहन का सुहाग उजड़ गया पंकज त्रिपाठी इस वक्त बॉलीवुड के सबसे फेवरेट एक्टर हैं.
लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं इस घटना ने ना सिर्फ पंकज बल्कि उनके फैंस को भी दुखी कर दिया है पंकज इस वक्त अपनी बहन का सहारा बने हुए हैं वो एक भाई का फर्ज अदा कर रहे हैं जिस वक्त ये हादसा हुआ पंकज काम पर जा रहे थे उनकी कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है लेकिन इस हादसे की वजह से उन्होंने सारा काम रोक दिया है.