अरे बोलो मत बोलो मत एक कहावत है कि जिसे नियति बचाना चाहे उसे काल भी ना छू पाए। कोटा में एक बेहद हैरान करने वाला दृश्य दिखा। यहां इटावा का रहने वाला सुरेश खानपुर से ट्रैक्टर ट्रॉली में भूसा भरकर गोयल फैक्ट्री की ओर जा रहा था। सुबह करीब 7:30 बजे अचानक सामने से आए एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली भी पलट गई। ट्रैक्टर के पलटते ही सुरेश उसके नीचे दब गया।
ट्रैक्टर के नीचे फंसे सुरेश की चीखें सुनकर आसपास गुजर रहे लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने पत्थर लगाकर ट्रैक्टर को सहारा देने की कोशिश की। लेकिन भारी वजन के कारण उसे बाहर नहीं निकाल सके। इस दौरान सुरेश लगातार मदद के लिए चिल्लाता रहा। बोलो मत बोलो मत। बताया जा रहा है कि उसके कमर के निचले वाले हिस्से में गंभीर चोट आई है। सूचना मिलते ही कनवास थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
एसएओ अनूप सिंह ने बताया कि जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को हटवाया गया जिसके बाद चालक को बाहर निकाला जा सका। अरे बोलो मत आ रही जेसीबी आ रही है दो मिनट रुक जा बस जेसीबी आ रही है मत घबराओ घबरा हां घबराओ मत घायल सुरेश को तुरंत कनवास सामुदायिक केंद्र में पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटा रेफर कर दिया गया। अब सोशल मीडिया पर हादसे का यह हैरान कर देने वाला वीडियो लोग खूब देख रहे हैं। अब लोग सुरेश की हिम्मत की दाद भी दे रहे हैं। साथ ही यह भी कह रहे हैं कि जाको राखे साइं मार सके ना कोई.