जहा केमेरे भी रुक जाते है वहा चाचा नहीं रुके, मलाइका को किया पूरी तरह इग्नोर, बढ़ गई इज्जत..

एयरपोर्ट पर हमेशा की तरह मलाइका अरोड़ा अपने ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आईं।

वो जैसे ही सिक्योरिटी एरिया से गुज़रीं, पास ही खड़े एक दाढ़ी वाले चाचा भी फ्रेम में आ गए।

मगर मज़ेदार बात ये रही कि चाचा ने मलाइका की तरफ़ देखा तक नहीं।

न कोई पलटना, न कोई एक्सप्रेशन—पूरी तरह अपने काम में मग्न।

वीडियो वायरल होते ही लोग कमेंट करने लगे, “असल जेंटलमैन तो यही हैं।”

किसी ने लिखा, “इतनी खूबसूरती के सामने भी फोकस नहीं हिला, सलाम है चाचा!” 👏

अब ये क्लिप सोशल मीडिया पर इज़्ज़त और मज़ाक—दोनों बटोर रही है। 😄✨

Leave a Comment