बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के सिर पर इस वक्त पता नहीं कौन सा भूत सवार हो गया है। ऐसा लगता है कि सभी ने सर्जरी करवा कर अपने खूबसूरत चेहरे को बदसूरत बनाने की पक्की प्लानिंग कर ली है। नकली भयानक आइब्रो, मोटे-मोटे होठ, अजीब सचिन और खींचे हुए गाल। साल 2003 में जब रिमी सेन ने फिल्म हंगामा से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था, तो वह कितनी खूबसूरत लगी थी। लोग तब उन्हें देखकर अपना दिल हार बैठे थे। रिमी को पर्दे पर देखकर तब हर डायरेक्टर ने अपना मन बना लिया था कि वह खूबसूरत रिमी सेन के साथ कम से कम एक फिल्म तो जरूर बनाएंगे।
इसी के चलते अपनी पहली फिल्म हंगामा के लिए रिमी को फिल्मफेयर के बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया। रिमी इसे जीतने से चूक गई लेकिन उनकी चर्चा उस अवार्ड शो में सबसे ज्यादा रही। इसके बाद रिम्मी मल्टीस्टारर फिल्म बागवान में दिखाई दी। इसके बाद उन्होंने धूम गरम मसाला क्योंकि और दीवाने हुए पागल जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया। लेकिन रिम्मी जिसकी हकदार थी वो फिल्म इंडस्ट्री उन्हें नहीं दे पाई।
साल 2006 में फिल्म हेराफेरी 2 और गोलमाल जैसी फिल्मों के बाद रिमी को काम मिलना बहुत कम हो गया। इसके चलते साल 2015 में रिमी बिग बॉस का हिस्सा बनी। रिमी कुछ समय पहले तक मुंबई में ही दिखाई देती रही। तब उनका चेहरा पहले की तरह खूबसूरत था। लेकिन अब अचानक रिमी लंबे समय बाद नजर आई हैं और उन्हें देखने के बाद लोग भौचक्का रह गए हैं। खुद रिमी के फैंस देखकर भी काफी हैरान हैं। हाल ही में रिमी का एक इंटरव्यू दुबई से सामने आया है
जिससे इशारा मिला है कि अब उन्होंने एक्टिंग को टाटा बाय-बाय कह दिया है। वो बीते 2 साल से दुबई में है और वहां प्रॉपर्टी डीलर बन गई हैं। दुबई उन स्टार्स के लिए हब बनता जा रहा है जिनकी एक्टिंग में किस्मत नहीं चमक सकी और अब उसी फहरिस्त में रिम्मी सेन का नाम भी जुड़ गया है। वो दुबई में प्रॉपर्टीज की खरीदफरोख्त का काम करने लगी हैं। इस बीच रिम्मी का यह इंटरव्यू लाइमलाइट में आ गया है जिसमें वो लंबे समय बाद दिखाई दी हैं।
प्लास्टिक सर्जरी ने उनके पूरे चेहरे को बिगाड़ कर रख दिया है। उन्हें एक नजर में पहचानना तक मुश्किल हो रहा है। पहले रिमी जितनी खूबसूरत थी अब वह उतनी ही डरावनी लग रही हैं। फैंस भी रिमी को देखकर काफी शॉक्ड हैं। बॉलीवुड में कई बड़ी एक्ट्रेसेस अपना चेहरा सर्जरी से खराब करा चुकी हैं। ऐश्वर्या, सुष्मिता, माधुरी, कैटरीना के चेहरे में सर्जरी के बाद काफी बदलाव आ चुका है। इसके बावजूद भी दूसरी एक्ट्रेसेस सबक लेने को तैयार नहीं है। वेल, आपको कैसा लगा रिमी सेन का यह नया बदला हुआ चेहरा? अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए और ज्यादा ऐसी अपडेट्स के लिए.