गदर 2 का भी हालिया में ट्रेलर रिलीज किया गया। जिस ट्रेलर को देखने के बाद अब बॉलीवुड के शॉर्टगन कहलाए जाने वाले शत्रुघन सिन्हा का भी रिएक्शन आया है। शत्रुघन सिन्हा ने बॉर्डर 2 के ट्रेलर को देखने के बाद अपना रिएक्शन दिया और उम्मीद जताया कि यह फिल्म गदर 2 का भी इतिहास चूरचूर कर देगी। वैसे आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि गदर 2 की ऐतिहासिक सफलता के बाद सनी देओल एक बार फिर से देशभक्ति की आग को लेकर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं।
साल 1997 की आइकॉनिक वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर की विरासत को आगे बढ़ाते हुए मेकर्स को लेकर आए हैं बॉर्डर टू। आर्मी डे के खास मौके पर रिलीज़ हुआ। इसका दमदार ट्रेलर देखते ही रगों में देशभक्ति का जोश दौड़ जाता है। ट्रेलर की शुरुआत सनी देओल के जबरदस्त डायलॉग से ही होती है। जहां वह बताते हैं कि फौजी के लिए बॉर्डर सिर्फ नक्शे की एक लकीर नहीं बल्कि देश से किया गया वह वादा है जिसे हर हाल में निभाया जाता है।
इसके बाद वरुण धवन दिलजीत और साथ अह शेट्टी की एंट्री होती है जो अलग-अलग जवानों के किरदार में नजर आते हैं। फिल्म मेजर सैनिक होशियार सिंह की सच्ची कहानी पर आधारित है जिसे वरुण धवन ने पर्दे पर जीवित किया है। ट्रेलर में वही पुरानी बॉर्डर वाली फील्ड, दमदार बैकग्राउंड, म्यूजिक और इमोशनल सीन देखने को मिलते हैं। हर फ्रेम देश के लिए बलिदान, जज्बा और गर्व को दर्शाता है। सनी देओल पूरे ट्रेलर में छाए हुए हैं
और उनका आखिरी डायलॉग दर्शकों के दिलों में जोश भर देता है। फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा फीमेल लीड में नजर आने वाली है। इससे पहले विजय दिवस पर रिलीज़ हुआ टीजर और फिल्म के गाने पहले ही चर्चाओं में रह चुके हैं। अब ट्रेलर के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 साल 1971 के भारतपाकि युद्ध पर आधारित है और वीर जवानों की गाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास है। यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिपब्लिक डे के खास मौके पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। देशभक्ति शौर्य और बलिदान की यह कहानी एक बार फिर इतिहास रचने के लिए बिल्कुल तैयार है
और फिल्म के गाने और ट्रेलर को देखने के बाद यही उम्मीद लगाया जा रहा है कि 2026 की शुरुआत काफी धमाकेदार होगी। क्योंकि सनी देओल का पेट्रोटिक फिल्म बॉर्डर टू सिनेमाघरों में छाने के लिए बिल्कुल तैयार है। वेल दोस्तों इस बारे में आपकी क्या राय है और आप बॉर्डर 2 को देखने के लिए कितने ज्यादा एक्साइटेड चल रहे.