हकलापन जानलेवा बीमारी डॉक्टर्स ने भी कर दिया था गिव अप। बावन कृतिक रोशन ने सही ना जाने कितने गम। ब्रेन सर्जरी के चलते आईसीयू में पहुंच गए थे ग्रीक गॉड। डिप्रेशन और एंजायटी अटैक्स झेल चुके हैं फाइटर एक्टर। पैसा, शोहरत, मेंटल पीस नहीं देता बोले रतिक रोशन। हकलाना, जानलेवा सर्जरी, रीढ़ की बीमारी, डिप्रेशन। यह अगर किसी आम इंसान की जिंदगी में आ जाए तो बहुत से लोग हार मान जाएं और जिंदगी भर किस्मत को कोसें,
लेकिन बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ने ठीक इससे उलट एक रियल लाइफ फाइटर बनकर हर मुश्किल का डटकर सामना किया। आज जब ऋतिक रोशन का जन्मदिन है तो यह सिर्फ एक सुपरस्टार का बर्थडे नहीं है बल्कि हौसले, मेहनत और जबरदस्त जज्बे का सेलिब्रेशन है। एक वक्त तो ऐसा आ गया था कि डॉक्टर्स ने भी एक्टर पर गिव अप कर दिया था। जी हां, यह एकदम सच है। क्या आप जानते हैं बचपन में रतिक को हकने की समस्या थी?
सोचिए एक ऐसा बच्चा जो ठीक से बोल नहीं पाता हो वही आगे चलकर अपनी डायलॉग डिलीवरी, इंटरव्यूज और स्टेज पर अपने डांस परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लेता है। कहते हैं स्कूल में रतिक का मजाक उड़ाया गया। आत्मविश्वास टूटा लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। स्पीच थेरेपी, घंटों की प्रैक्टिस और खुद से लड़ाई। यही उनकी असली ट्रेनिंग थी। जिसके बाद उन्होंने अपने हकलेपन पर काबू पा लिया और फिर आया वह वक्त जब ऋतिक रोशन को पता चला कि उन्हें ब्रेन से जुड़ी एक गंभीर बीमारी हो गई है,
जिसके बाद वह एकदम टूट गए लेकिन हिम्मत फिर से नहीं हारी। बता दें साल 2013 में एक्टर की जिंदगी खतरे में आ गई थी। उन्हें दिमाग में सबड्यूरल हेमोटोोमा नाम की एक गंभीर बीमारी हो गई थी। इस बीमारी में दिमाग और उसकी झिल्ली के बीच खून का थक्का जम जाता है। इसका सही वक्त पर इलाज ना हो तो यह बीमारी जानलेवा हो सकती है। इस बीमारी के चलते उनकी ब्रेन सर्जरी की गई थी,
कुछ वक्त तक उन्हें आईसीयू में भी रहना पड़ा था। सर्जरी सक्सेसफुल रही और धीरे-धीरे एक्टर ने रिकवर कर लिया। सर्जरी तो सक्सेसफुल रही लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। आपको बता दें एक्टर ने खुले तौर पर डिप्रेशन और एंग्जायटी के बारे में बात की हुई है। एक सुपरस्टार जिसके पास नाम, पैसा, शोहरत सब कुछ है, वह भी मानसिक लड़ाई लड़ रहा था। यह स्वीकार करना आसान नहीं होता। खासकर ऐसे समाज में जहां मर्द रोते नहीं है यह कहा जाता हो,
लेकिन उन्होंने चुप्पी नहीं चुनी, ईमानदारी चुनी। जिसके बाद फैंस ने रतिक की तारीफों के पुल बांध दिए थे। वहीं आपको यह भी बता दें करियर की शुरुआत में ही ऋतिक रोशन को पता चला कि उन्हें स्कोलियोसिस नाम की रीड की बीमारी है। जिसमें रीड की हड्डी टेढ़ी हो जाती है। जिसके चलते डॉक्टर्स ने साफ कह दिया था कि डांस, एक्शन और स्टंट भूल जाओ। लेकिन उन्होंने फिर से खुद को खड़ा किया,
दर्द के साथ रिहर्सल, इंजेक्शंस के सहारे शूटिंग किया करते थे। ना ही डांस छोड़ा और ना ही एक्शन। और आज उनके डांस के सभी दीवाने हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि ऋतिक रोशन की सबसे बड़ी जीत बॉक्स ऑफिस नंबर नहीं है। उनकी असली जीत है हर बार गिरकर भी उठ खड़े होना। खुद से लड़ना, खुद को बेहतर बनाना और कभी हार नहीं मानना।