प्रोड्यूसर ने बताई फिल्म सेट की असली सच्चाई..

धुरंधर के बाद अक्षय खन्ना की डिमांड बहुत बढ़ गई है। अक्षय खन्ना की जिस तरह से तारीफ हो रही है वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अक्षय खन्ना को अनप्रोफेशनल बुलाया है। इसमें नाम शामिल है कुमार मंगत का जो अक्षय खन्ना की फिल्म दृश्यम 3 के प्रोड्यूसर हैं। वहीं दूसरे डायरेक्टर हैं मनीष गुप्ता जिन्होंने अक्षय खन्ना के साथ एक टाइम पर काम किया और उन्होंने कहा कि अक्षय खन्ना ने उनके साथ गलत व्यवहार किया,

अक्षय खन्ना ने पहले ₹ करोड़ में फिल्म साइन की लेकिन बाद में उन्होंने सेम फिल्म के लिए पैसे बढ़ा दिए और ₹3 करोड़ 21 लाख मांगने लगे। यानी कि पैसों की वजह से अक्षय खन्ना ने काम करने में दिक्कतें पैदा की। लेकिन अब अक्षय खन्ना के साथ काम कर चुके एक प्रोड्यूसर ने बताया है कि असल में अक्षय खन्ना काम करने में कैसे हैं। यह प्रोड्यूसर वो है जिन्होंने अक्षय खन्ना के साथ हमराज जैसी सक्सेसफुल फिल्म बनाई है,

यानी कि रतन जैन। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है कि अक्षय खन्ना के धुरंधर के काम को देखकर वह काफी इंप्रेस हुए हैं। फिलहाल वह अक्षय खन्ना को थोड़ा टाइम दे रहे हैं और कुछ टाइम बाद अक्षय खन्ना से कांटेक्ट करके उनसे बात जरूर करेंगे। फिल्म के लिए उन्हें शाबाशी जरूर देंगे। रतन जैन ने यह भी कहा कि हमराज 2 जैसी फिल्म वो बनाना तो चाहते हैं लेकिन वैसी कहानी तो हो,

वैसे किरदार तो लिखे जाए जो अक्षय खन्ना और बॉबी देओल को इस उम्र में सूट होते हो तो वह हमराज 2 फिल्म जरूर बनाएंगे। रतन जैन ने यह भी कहा कि अक्षय खन्ना एक पैशनेट एक्टर है और वह अपना किरदार कैसा है उसके बारे में बातचीत ज्यादा करना पसंद करते हैं। वरना फिल्म के लिए पैसे कितने मिल रहे हैं यह चीज उनके लिए उतना मायने नहीं रखती है। आपको बता दें कि हमराज फिल्म सुपरहिट फिल्म हुई थी,

अक्षय खन्ना, बॉबी देओल और अमीष पटेल इस फिल्म का हिस्सा थे। इस फिल्म को आज भी पसंद किया जाता है और क्योंकि अभी बॉबी देओल और अक्षय खन्ना दोनों ही ट्रेंड में हैं। दोनों का शानदार कमबैक हो चुका है। तो ऐसे में लोगों ने यह मैनिफेस्ट करना शुरू कर दिया है,

कि हमराज का सीक्वल प्लान होना चाहिए और हमराज की सीक्वल फिल्म बननी चाहिए। क्योंकि अक्षय खन्ना फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। बॉबी देओल की भी डिमांड है और अमीष पटेल तो ऑलरेडी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है ही। तो स्टार कास्ट ऐसी की ऐसी अब जरूरत है तो एक शानदार कहानी की और हमराज 2 तो बन ही जाएगी।

Leave a Comment