मशहूर एक्टर का हुआ निधन। 69 की उम्र में कह गए दुनिया को अलविदा। साल खत्म होने से पहले आई एक और मनहूस खबर। रजनीकांत संग कर चुके थे काम। कई सालों से कर रहे थे फिल्मी दुनिया पर राज। शोक में डूबा पूरा परिवार। ग्लैमर वर्ल्ड के गलियारों से एक और चौंका देने वाली खबर सामने आई। साल 2025 जाते-जाते फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा जोरदार झटका देकर जा रहा है,
अभी साल के खत्म होने के कुछ ही दिन बाकी थे कि उससे पहले ही एक और दिग्गज अभिनेता के निधन की खबर सामने आई। इस खबर के सामने आते ही पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम पसर गया। वहीं दूसरी ओर एक्टर के परिवार में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी। पहले तो आपको बता दें कि यहां हम बात कर रहे हैं साउथ की जानेमाने स्टार श्रीनिवासन की। जी हां, मलयालम सिनेमा के लीजेंड श्रीनिवासन अब इस दुनिया में नहीं रहे,
एक्टर के 69 साल की उम्र में 20 दिसंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली। श्रीनिवासन के यूं अचानक चले जाने से उनका परिवार भी टूट कर बिखर सा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर पिछले लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और केरल में उनके घर में उनका इलाज चल रहा था। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें त्रिपुनीरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार सुबह उनके निधन की पुष्टि हुई। परिवार या टीम की ओर से फिलहाल मौत की वजह को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन उनके निधन की खबर से एक्टर के फैंस को गहरा सदमा लग गया,
श्रीनिवासन मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने एक्टर थे। आपको बता दें कि उन्होंने अपने 48 साल के लंबे करियर में 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। श्रीनिवासन की फिल्में आम आदमी की परेशानियों को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करने के लिए जानी जाती थी। उनकी एक्टिंग में इतनी सच्चाई होती थी कि उनका हर किरदार लोगों के दिलों को छू लेता था। वह हर रोल में जान फूंक देते थे। उन्होंने कुछ ऐसी यादगार मलयालम फिल्मों को लिखा और निर्देशित भी किया जो आज भी मशहूर हैं। श्रीनिवासन का जन्म 6 अप्रैल 1956 को केरल के कन्नूर जिले के पास एक गांव में हुआ,
फिल्मों के प्रति जुनून उन्हें चेन्नई के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टट्यूट ऑफ तमिलनाडु तक ले गया। जहां से उन्होंने फॉर्मल फिल्म ट्रेनिंग ली। उन्होंने फिल्म एक्टर के तौर पर ही नहीं बल्कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बतौर डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया। अपने शानदार करियर में श्रीनिवासन को नेशनल फिल्म अवार्ड, केरल स्टेट फिल्म अवार्ड, फिल्मफेयर अवार्ड, साउथ समेत कई बड़े सम्मान मिले। उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया जो उनके योगदान की गवाही देता है,
जानकारी के लिए आपको बता दें कि श्रीनिवासन के दो बेटे भी हैं। उनका बड़ा बेटा विनीत श्रीनिवासन एक फेमस सिंगर, डायरेक्टर, एक्टर है और छोटा बेटा ध्यान श्रीनिवासन भी एक एक्टर और डायरेक्टर हैं। पिता को खोने से उनके दोनों बेटे टूट कर बिखर से गए। और अब एक दिग्गज अभिनेता के साथ-साथ एक राइटर और डायरेक्टर भी इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गए।