कार्तिक अनन्या की फिल्म पर हुवा मुकदमा, करण जौहर-बादशाह पर हुआ केस..

करण जौहर की तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी रिलीज से पहले ही बड़े विवाद में फंस गई है। फिल्म के ऑनलाइन प्रमोशन में सात समुंदर पार गाने का इस्तेमाल किया गया था। इसमें ओरिजिनल गाने की धुन तो थी मगर इसका क्रेडिट बादशाह को दिया गया। दूसरे शब्दों में कहें तो इस गाने को बादशाह के रैप के साथ फिल्म में शामिल किया गया। इस बात ने गाने के ओनर त्रिमूर्ति फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को नाख कर दिया है,

त्रिमूर्ति ने धर्मा प्रोडशंस सारे गामा और बादशाह के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में 100 करोड़ का मुकदमा ठोक दिया है। सात समुंदर 1992 में आई विश्वात्मा का गाना है। इस मूवी को राजीव राय की त्रिमूर्ति फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था। यह गाना सनी देओल और दिव्या भारती पर फिल्माया गया है। इसके बोल आनंद बक्शी ने लिखे हैं। कंपोजर हैं विजु शाह। साधना सरगम इस गाने की ओरिजिनल सिंगर हैं,

इस गाने के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स सारे गामा के पास हैं। सारेगामा ने ही तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के भी म्यूजिक राइट्स खरीदे हैं। इस वजह से ही फिल्म के Instagram पोस्ट और टीजर में सात समुंदर के सिग्नेचर वीट्स और हुक लाइंस का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में तो उन्हें इस गाने के इस्तेमाल का पूरा अधिकार होना चाहिए था। फिर क्या पंगा है? यहां एक मसला है,

दरअसल 1990 में त्रिमूर्ति और द ग्रामोफोन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच एक एग्रीमेंट हुआ था। द ग्रामोफोन कंपनी सारेगामा का ही पुराना नाम है। इस एग्रीमेंट के दौरान त्रिमूर्ति ने ग्रामोफोन कंपनी को इस गाने के लिमिटेड राइट्स ही दिए थे। इसके तहत म्यूजिक कंपनी को इस गाने को किसी भी नई फिल्म में तोड़ मरोड़ कर इस्तेमाल करने या रिमिक्स करने की इजाजत नहीं थी,

यदि ऐसा करना भी हो तो पहले उन्हें त्रिमूर्ति फिल्म से परमिशन लेनी होगी। बारन बेंच के मुताबिक तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में सात समुंदर के इस्तेमाल से पहले इस तरह की कोई इजाजत नहीं ली थी। ना तो उनसे इसके लिए पूछा गया ना ही पैसे की कोई लेनदेन हुई। त्रिमूर्ति का आरोप है कि कार्तिक अनन्या की फिल्म में मेकर्स ने जानबूझकर इस नियम की धज्जियां उड़ाई है। इस वजह से त्रिमूर्ति को बड़ा नुकसान पहुंचा है,

कॉपीराइट उल्लंघन के इस केस में फिल्म बनाने वाली धर्मा प्रोडक्शनंस नमः पिक्चर्स म्यूजिक लेवल सारेगामा और रैपर आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया उर्फ़ बादशाह को आरोपी बनाया गया है। त्रिमूर्ति ने अपील की है कि उन्हें इस नुकसान के लिए ₹1 करोड़ का हर्जाना देना होगा। साथ ही फिल्म से सात समुंदर की धुन और लिरिक्स को पूरी तरह से हटाया जाए। मूवी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में जस्टिस शर्मिला देशमुख 22 दिसंबर को इस मामले की अगली सुनवाई करेंगी। यह तमाम जानकारी मेरे साथी शुभांजल ने जुटाई है.

Leave a Comment