45 साल से सौतन प्रकाश कौर के घर नहीं गईं हेमा मालिनी, अब धर्मेंद्र के लिये तोड़ेंगी कसम?..

अस्पताल से निकल घर पहुंचे धर्मेंद्र परिवार ने किया घर पर ही इलाज करवाने का फैसला। तो क्या पति से मिलने सौतन प्रकाश कौर के घर जाएंगी हेमा?45 साल में कभी नहीं रखे धर्मेंद्र की पहली बीवी के घर में कदम। क्या अब धर्म की खातिर होगा प्रकाश कौर और हेमा मालिनी का मिलन? 12 नवंबर की सुबह धर्मेंद्र के तमाम चाहने वालों के लिए वह खबर आई जिसका इंतजार लोग टकटकी लगाए कर रहे थे,

हॉस्पिटल के आईसीयू से निकल धर्मेंद्र अब अपने घर पहुंच गए हैं। सनी देओल की टीम की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक दिग्गज अभिनेता का इलाज अब उनके घर पर ही किया जाएगा। धर्मेंद्र के घर पहुंचने की खबर मिलते ही उनके तमाम चाहने वालों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं सोशल मीडिया पर एक सवाल भी पूछा जाने लगा कि क्या पति से मिलने हेमा मालिनी सौतेले बेटे सनी देओल के घर जाएंगी?

क्या हेमा जिंदगी में पहली बार सौतन प्रकाश कौर के घर में कदम रखेंगी? जिसकी दहलीज को उन्होंने 45 साल में आज तक एक बार भी नहीं लांघा है। यह बात तो किसी से छिपी नहीं है कि धर्मेंद्र ने अपनी पहली बीवी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना ही ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से शादी की थी। धर्मेंद्र ने अपने दोनों परिवारों को समान रूप से प्यार और सम्मान दिया। हालांकि एक्टर की दोनों बीवियों के बीच हमेशा दूरियां बनी रही,

धर्मेंद्र से शादी के बाद हेमा मालिनी ने कभी उनकी पहली बीवी प्रकाश कौर के साथ मुलाकात नहीं की। हेमा मालिनी की बायोग्राफी में भी इस बात का जिक्र है जिसमें हेमा ने बताया है कि वह धर्मेंद्र से शादी से पहले प्रकाश कौर से मिली थी। लेकिन शादी के बाद उन्होंने कभी प्रकाश कौर से मुलाकात नहीं की। इतना ही नहीं हेमा ने कभी भी उस घर में कदम नहीं रखा जहां धर्म जी की पहली बीवी रहती हैं,

हैरानी की बात तो यह है कि प्रकाश कौर के बंगले से चंद कदमों की दूरी पर ही हेमा मालिनी का बंगला भी है। धर्मेंद्र की दोनों बीवियों के घरों के बीच महज 500 मीटर का फासला है। लेकिन 5 मिनट की यह दूरी 45 साल में भी खत्म नहीं हो पाई है। इतना ही नहीं 2 साल पहले धर्मेंद्र के पोते और सनी के बड़े बेटे करण देओल की शादी में भी हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों को इनवाइट नहीं किया गया था,

हालांकि बीते कुछ सालों में धर्मेंद्र के दोनों परिवारों के बच्चों के बीच रिश्ते काफी सुधरे हैं। गधे 2 की सक्सेस के बाद सनी और बॉबी के साथ एशा और अहाना को देखा गया था। एशा अपने दोनों सौतेले भाइयों को अक्सर सोशल मीडिया के जरिए बधाइयां भी देती रहती हैं। लेकिन हेमा ने हमेशा पति की पहली बीवी प्रकाश कौर की निजिता का सम्मान किया है और वह कभी उनके सामने नहीं आई हैं,

और अब जब 89 साल के धर्मेंद्र मौत के मुंह से लौट आए हैं। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर वह अपने जूहू वाले घर पहुंच गए हैं। जहां उनकी बीवी प्रकाश कौर भी रहती हैं। तो लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या पति से मिलने और उनका हालचाल जानने हेमा वहां आएंगी? क्या हेमा सौतन प्रकाश कौर के घर की दहलीज लांघेंगी? जहां उनके कदम आज तक नहीं पड़े थे.

Leave a Comment