धर्म सिंह देओल जिन्हें हम धर्मेंद्र के रूप में जानते हैं। जी हां, धर्मेंद्र का रियल नेम था धर्म सिंह देओल। धर्मेंद्र ने फिल्मों में आने के दौरान ही अपना नाम धर्म सिंह देओल से बदलकर धर्मेंद्र रख दिया। उन्होंने अपने नाम के आगे से सिंह देओल हटा दिया। एक गहरी सोच के साथ ही उन्होंने अपने नाम के आगे से अपना मिडिल नेम हटा दिया था। उनकी सोच ये थी कि आगे चलकर उनके बच्चे सनी और बॉबी जब फिल्म इंडस्ट्री में आएंगे तो उन्हें भी अपने नाम के आगे सिंह नहीं लगाना पड़े,
यही वजह है कि धर्मेंद्र ने अपना नाम धर्म सिंह देओल से बदलकर धर्मेंद्र रख दिया। लेकिन धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी में सिर्फ एक या दो बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार अपना नाम चेंज किया। पहली बार तो धर्म सिंह देओल से वो धर्मेंद्र बने। सालों तक वह धर्मेंद्र ही रहे। सुपरस्टार बन गए तब तक भी वह धर्मेंद्र ही कहलाए। लेकिन मिड 70ज के दौरान जब शादीशुदा धर्म जी का दिल हेमा मालिनी पर आया और उन्होंने हेमा मालिनी से शादी करनी चाही तो फिर उनका धर्म आड़े आया,
जी हां, धर्मेंद्र ऑलरेडी मैरिड थे और अपनी बीवी प्रकाश कौर को वह तलाक नहीं देना चाहते थे। वह हेमा मालिनी को सेकंड वाइफ बनाकर रखना चाहते थे। लेकिन हिंदू धर्म दो शादियां अलाउ नहीं करता है। ऐसे में धर्मपाल जी ने हेमा मालिनी को अपनी पत्नी बनाने के लिए अपना धर्म बदला था और वह धर्मेंद्र से बन गए दिलावर खान केवल कृष्ण। तब सिर्फ धर्मेंद्र ने ही अपना धर्म नहीं बदला था बल्कि हेमा मालिनी ने भी अपना नाम बदलकर आयशा बीआर चक्रवर्ती कर लिया था,
यानी कि वह दिलावर खान तब तक रहे जब तक कि उनकी हेमा मालिनी के साथ शादी वैलिड नहीं हो गई। एक बार शादी वैलिड होने के बाद धर्मपाल जी ने फिर से अपना नाम धर्मेंद्र ही रखा और फिल्मों में वह धर्मेंद्र के तौर पर ही जाने गए। लेकिन ऑफ लेट यानी कि कुछ ही सालों पहले धर्मपाल जी को महसूस हुआ कि मुझे मेरे मां-बाप ने कुछ और पहचान दी थी और यह जो धर्मेंद्र नाम है यह मैंने फिल्मों के लिए अपनाया था,
उन्होंने काफी फिल्में कर ली। धर्मेंद्र नाम को बहुत बड़ा ब्रांड भी बना लिया। लेकिन उनकी इच्छा थी कि लोगों को उनका असली नाम भी पता चले। यही वजह है कि लास्ट ईयर उनकी जो फिल्म आई उसमें उन्हें क्रेडिट दिया गया धर्म सिंह देओल से ही। जी हां, तेरी बातों में उलझा जिया। शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस फिल्म में धर्मेंद्र ने दादाजी का रोल किया था,
और इस फिल्म के क्रेडिट्स में धर्मेंद्र को धर्मेंद्र नहीं बल्कि धर्म सिंह देओल नाम से क्रेडिट दिया गया था। यह डिसीजन खुद धर्मपाल जी का ही था। तो ऐसे में कह सकते हैं कि धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी में तीन बार अपना नाम बदला। पहले वह धर्म सिंह देओल से धर्मेंद्र बने, फिर दिलावर खान बने, और एक बार फिर से वह धर्म सिंह देओल बन गए।