सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल की शादी पर बहन पूजा रूपारेल का चौंकाने वाला खुलासा..

पिछले कुछ महीनों से सोनाक्षी सिन्हा और उनके भाई-बहनों के बीच दरार की अफवाहें सुर्खियों में रही। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब एक्ट्रेस ने 2024 में जहीर इकबाल से शादी की तो कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनके भाई लव और खुश शादी में नजर नहीं आए,

जिसके बाद उनके बीच अनबन की चर्चाएं तेज हो गई। इसी बीच सोनाक्षी सिन्हा की कजिन पूजा रूपारेल ने अब जाकर इन लंबे समय से चल रही सभी अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। जी हां, हाल ही में एक इंटरव्यू में पूजा रूप रेल ने परिवार के बीच चल रही दरार की खबरों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह ज़हीर से कुछ बार मिल चुकी हैं और उन्हें बेहद मजेदार और हंसीज़ाक करने वाला इंसान बताया,

पूजा ने यह भी कहा कि अगर भाई-बहनों के बीच कोई रिफ्ट होती तो लव और सोनाक्षी एक साथ फिल्म कैसे कर सकते थे। उन्होंने कहा आई एम नॉट हियर टू गिव गॉसिप। आई हैव मेड ज़हीर एंड ही इज वन ऑफ़ द फनीिएस्ट मैन आई हैव एवर मेड। आई लव हिम। आई डोंट अंडरस्टैंड हाउ पीपल आर सो जॉबलेस टू डिस्कस सच थिंग्स। लव एंड सोनाक्षी हैव वर्क टुगेदर इन द फुल फ्लेज्ड फिल्म, निकिता रॉय। इफ दे वर ऑन बैड टर्म्स वुड दे हैव डन दैट द होल फैमिली अपीयर टुगेदर ऑन द ग्रेट इंडियन कपल शो पीपल जस्ट टू लव गसिप्स,

इतना ही नहीं उसी बातचीत के दौरान पूजा रूपा रेल ने सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल के खूबसूरत रिश्ते पर भी बात की और उन्होंने कहा देयर इज सो मच लव एंड कंफर्ट बिटवीन देम। दे कॉम्प्लीमेंट ईच अदर ब्यूटीफुली। वहीं उसी इंटरव्यू में पूजा रूपरेल ने पूरे सिन्हा परिवार की एकजुटता पर भी बात की है,

उन्होंने सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा के साथ अपने करीबी रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा शी सीन मी सिंस चाइल्डहुड एंड हैज़ ऑलवेज ट्रीटेड मी लाइक हर ओन। द एंटायर फैमिली इज वेरी क्लोज नेट। पीपल लव टू मेक स्टोरीज आउट ऑन देन एयर। यानी कि देखा जाए तो सोनाक्षी की कजिन सिस्टर ने सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

Leave a Comment