हाथों में हाथ, चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान, सास के साथ दिवाली पार्टी में पहुंची राधिका। अंबानी परिवार की छोटी बहू के आगे फीका पड़ा मिसेज अंबानी का लुक। सास बहू की जोड़ी पर टिकी रह गई लोगों की निगाहें। फ्लॉनट किए करोड़ों के गहने और स्टाइलिश बैग। चमचमाती साड़ी वाले लुक ने चुराई लाइमलाइट। क्या बड़ी बहू श्लोका को नीता अंबानी ने एक बार फिर किया नजरअंदाज? घर पर अकेला छोड़ा,
क्या वाकई श्लोका से ज्यादा राधिका है नीता की फेवरेट बहू? छोटी बहू पर लुटाया जमकर प्यार। बॉलीवुड में दिवाली पार्टी का सिलसिला शुरू हो गया है और इसकी शुरुआत और किसी ने नहीं बल्कि फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने की है। हर साल की तरह इस साल भी मनीष मल्होत्रा के घर पर ग्रैंड दिवाली पार्टी होस्ट की गई। जहां बॉलीवुड का हर एक सेलिब्रिटी शामिल हुआ। 12 अक्टूबर की रात ग्लैमर वर्ल्ड की सबसे यादगार और हसीन रातों में से एक बन गई,
और आखिर ऐसा हो भी क्यों ना दिवाली से ठीक एक हफ्ते पहले माया नगरी की चकाचौंध रंगत बदली बदली जो नजर आने लग गई है। इस चमचमाती स्टार स्टडी दिवाली पार्टी में एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिली। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा भी हुआ जिसे देखने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। यूं तो पार्टी की वीडियोस और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं,
लेकिन सिर्फ एक वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है और फिर वही सवाल लोगों के ज़हन में उठने लगे हैं। वो सवाल यह है कि नीता अंबानी अपनी दोनों बहुओं में फर्क करती हैं। क्या श्लोका से ज्यादा नीता को राधिका से प्यार है? और इस बात का दावा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स कर रहे हैं,
जी हां, वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीता अंबानी अपनी छोटी बहू राधिका का हाथ थामे दिवाली पार्टी में पहुंची। इस दौरान सास बहू दोनों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। चमचमाती साड़ी में सास बहू का अंदाज कमाल लगा। दोनों ही हंसते-मुस्कुराते हुए पैप्स को जमकर पोज़ देते हुए नजर आए,
हालांकि जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया वो था अंबानी परिवार की बड़ी बहू की गैर मौजूदगी और इसके बाद से ही गसिप्स शुरू हो गए कि नीता अपनी दोनों बहूओं में फर्क करती हैं। अक्सर ही ऐसे बड़े इवेंट्स के दौरान नीता को राधिका के साथ ही देखा जाता है। मिज अंबानी बड़ी बहू श्लोका से ज्यादा अपनी छोटी बहू पर लाड लड़ाती हुई नजर आती हैं। इसी वजह से कई बार उन्हें ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ता है,
नीता अंबानी का यह मिजाज लोगों को खटकने लगा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा। यह हमेशा श्लोका को ही क्यों अकेला छोड़ते हैं? एक और ने लिखा बेचारी बड़ी बहू घर पर रहती है और छोटी बहू पार्टी करती है। एक और शख्स ने लिखा नीता अक्सर ही दोनों बहूओं में फर्क करती हैं। लेकिन लेकिन लेकिन क्या आप जानते हैं सोशल मीडिया पर सिर्फ इसी चीज के लिए ही नहीं बल्कि उनके लुक्स को लेकर भी खूब चर्चाएं हो रही हैं,
फैंस के मुताबिक राधिका अपनी खूबसूरती से सास पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही हैं। तो चलिए अब अंबानी परिवार की लेडीज के लुक पर नजर डालते हैं। अगर आप मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी के फैन हैं तो जानते ही होंगे कि सितारे इसमें उन्हीं के आउटफिट्स पहनकर पहुंचते हैं,
ऐसे में नीता अंबानी भी उन्हीं की डिजाइन की हुई सिल्वर सीक्वेंस साड़ी पहने हुए दिखाई दी जिसे शेवरन डिटेलिंग यानी कि सितारों को लहरों की तरह लगाया जो काफी स्टनिंग लगा। लेकिन हमेशा की तरह वो अपनी ज्वेलरी से इसमें ड्रामा ऐड करती हुई नजर आई। दरअसल नीता ने साड़ी को अपने ही पर्सनल ज्वेलरी कलेक्शन के साथ स्टाइल किया था,
जिसके लिए वे बेहद खासपन्ना ज्वेलरी पहने दिखाई दी। उनके हार्ट शेप कोलंबियन एम्रल्ड इयरिंग्स और साथ में एम्रल्ड डायमंड ब्रेसलेट कमाल का लगा। वहीं बहू राधिका ने भी चमचमाती मनीष मल्होत्रा की साड़ी को ही चुना लेकिन उनकी साड़ी को वाइट पर्ल्स से सजाया गया है। साड़ी पर फ्लोरल पैटर्न बना हुआ है जिसमें पर्ल्स लगाकर हाईलाइट किया गया है। वहीं हाथ में लिया मैचिंग बैग भी लुक को कॉम्प्लीमेंट कर गया। साथ ही सास का हाथ थामकर एंट्री लेने वाला उनका अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आया.