शाहरुख खान की किंग में रीक्रिएट होंगे उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म के 3 आइकॉनिक सीन..

कि किंग के तार 90ज में आई शाहरुख के किस आइकॉनिक फिल्म से जुड़े हैं। 8 घंटे काम करने की शर्त पर हुए विवाद के बाद आई दीपिका के पहले बयान पर चर्चा करेंगे। साथ ही ये भी बताएंगे कि मैड फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स में किस फीमेल एक्टर की एंट्री का हिंट मिला है। तो चलिए शुरू करते हैं आज की खबरों का सिलसिला। पॉपुलर टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्नस की प्रीक्वल सीरीज बनी है,

टाइटल है अ नाइट ऑफ सेवन किंगडम्स। इसका ट्रेलर आया है। यह गेम ऑफ थ्रोन्नस के प्लॉट से 100 साल पहले के दौर में सेट है। ट्रेलर के मुताबिक ये सीरीज इसके कैरेक्टर डंग की स्क्वायर से नाइट तक की यात्रा के बारे में ओवन हैरिस और सारा एडिना स्मिथ के डायरेक्शन में बनी यह सीरीज 18 जनवरी को एचबीओ मैक्स पर प्रीमियर होगी। ओशियंस में शामिल ओशियंस 11 का फ्रीक्वल बन रहा है। मैगॉट रॉबर्ट इसमें पहले ही कास्ट की जा चुकी हैं,

द हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक रॉबर्ट के अपोजिट ब्रेडली कूपर को मेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है। इसे ली आईजैक चुंग डायरेक्ट करेंगे। और अब एक दुखद खबर टाइगर 3 में सलमान खान के साथ काम कर चुके पंजाबी एक्टर और बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुमन का निधन हो गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक वो कंधे और बाईसेप्स की माइनर सर्जरी के लिए अमृतसर के फोर्टस हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे,

मगर सर्जरी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। आन पांडे और शरवरी वाघ को वफ की अगली एक्शन रोमांस फिल्म में कास्ट किया गया। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी शूटिंग मार्च 2026 में शुरू होगी। शूट यूके में होगा। इसे टाइगर जिंदा है और सुल्तान जैसी फिल्में बना चुके अली अब्बास जफर डायरेक्ट करेंगे। अपनी शर्तों के कारण स्पिरिट और कल्कि 2 से अलग होने की बात पर दीपिका पादुकोण अब तक चुप थी,

मगर अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की। उनका कहना है कि मेल एक्टर सालों से 8 घंटे की शिफ्ट में ही काम कर रहे हैं। मगर तब बवाल नहीं हुआ। सीएनबीसी टीवी 18 से बातचीत में दीपिका ने कहा अगर सिर्फ इसलिए कि मैं एक औरत हूं। मेरा बात करना लोगों को जिद करना लग रहा है तो ठीक है। मैं नाम नहीं लूंगी मगर सब जानते हैं कि कई मेल सुपरस्टार सालों से 8 घंटे ही काम कर रहे हैं,

वो वीकेंड पर काम नहीं करते लेकिन यह बात सुर्खी नहीं बनी। मुझे सीखना पसंद है। वो करना पसंद है जो अब तक नहीं किया है। गलती होंगी, गालियां पड़ेंगी। मुझे कोई दिक्कत नहीं है। हम याद दिला दें कि दीपिका ने स्पिरिट के डायरेक्टर संदीप रेड्डी के सामने दिन में 8 घंटे काम करने की डिमांड की थी। कल्कि 2 के मेकर्स के सामने भी उन्होंने यही शर्त रखी थी। इन सबके बाद दीपिका इन दोनों ही फिल्मों का हिस्सा नहीं है,

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनन की सोशल मीडिया पोस्ट ने शाहरुख खान फैंस की धड़कनें बढ़ा दी। एक्स पर उन्होंने लिखा TikTok TikTok। पोस्ट में उन्होंने बस इतना ही लिखा है मगर फैंस इसे किंग से जुड़ा किसी बड़े अनाउंसमेंट का इशारा मान रहे हैं। 2 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन है। फैंस को उम्मीद है कि इस दिन किंग की पहली झलक देखने को मिलेगी। किंग के बारे में बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट में तीन जरूरी बिंदुओं की जानकारी दी गई है,

फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों के हवाले से उन्होंने लिखा पोलैंड में किंग के जो एक्शन सींस फिल्माए गए हैं वो आम नहीं है। वहां किंग के तीन आइकॉनिक मोमेंट शूट हुए हैं। वो मोमेंट जो किंग को यादगार बनाएंगे। पहला है कार ट्रैक वाला सीन जो शाहरुख की उस फिल्म से जुड़ा है जिसमें पहली बार शाहरुख एक्शन करते नजर आए थे। वो फिल्म है बाज़गर। किंग का जो कार्ड चज़ वाला सीन चर्चा में है वो दरअसल बाज़गर को दिए जाने वाले स्टाइलिश ट्रिब्यूट है। मेकर्स वही मैजिक रिकक्रिएट करना चाहते हैं। इसलिए वीएफएक्स का इस्तेमाल भी नहीं किया गया है,

हाई एंड ड्रोन से इस सीक्वेंस की शूटिंग हुई है। बाज़गर में शाहरुख ने ग्रे कैरेक्टर निभाया है और किंग में भी वो नेगेटिव शेड का रोल कर रहे हैं। किंग का दूसरा आइकॉनिक मोमेंट है सुहाना खान की एक्शन सीक्वेंस। इसमें वो इंटरनेशनल फाइटर्स के साथ हैंड टू हैंड कॉम्बैट करती नजर आएंगी। तीसरा है ग्रैंड वेडिंग सीन जो स्पीड कार्ड चेस के बीच में ही फिल्माया गया है। इससे यह बात पुख्ता हो जाती है कि किंग में इंटेंस एक्शन के साथ बॉलीवुड स्टाइल का ड्रामा भी भरपूर होगा,

हाल ही में रणबीर कपूर सुभाष घई के फिल्म इंस्टिट्यूट के हुए कार्यक्रम राज कपूर और गुरुदत्त को श्रद्धांजलि में शामिल हुए थे। यहां रणबीर नेपोटिज्म पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा मैं नेपोटिज्म का प्रोडक्ट हूं। मुझे जीवन में कई अवसर आसानी से मिल गए लेकिन मुझे हमेशा कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मुझे यह एहसास था कि मैं एक ऐसे परिवार से आता हूं जिसकी पहचान बहुत बड़ी है। लेकिन अगर मेरा नजरिया अलग नहीं होगा या मैं अपनी खुद की पहचान नहीं बना पाया,

तो इंडस्ट्री में टिक नहीं पाऊंगा। वामिका गब्बी की Instagram स्टोरी ने इंटरनेट पर कयासों के दौर शुरू कर दिए। दरअसल उन्होंने अपनी Instagram स्टोरी में गिफ्ट हैंपर की तस्वीर डाली और कैप्शन में लिखा न्यू बिगिनिंग्स। फोटो में स्पष्ट दिख रहा था कि यह हैंपर मैड फिल्म्स की तरफ से है। जैसे ही यह स्टोरी वायरल हुई, वामिका ने उसे डिलीट कर दिया। अब यह चर्चा तेज हो गई है कि वामिका इस हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली हीरोइन होंगी,

सनी देओल की एक्शन फिल्म सूर की शूटिंग जयपुर के पास एक गांव में हो रही है। यहां से सनी और फिल्म की हीरोइन का एक वीडियो लीक हुआ है। हीरोइन है प्रज्ञा जयसवाल जो इससे पहले अक्षय कुमार स्टारर खेल-खल में नजर आई थी। लीक वीडियो में सनी बाइक चला रहे हैं और पीछे प्रज्ञा बैठी हैं। हम बता दें कि यह मलयालम फिल्म जोसेफ की रीमेक है। इसे एम पद्मा कुमार डायरेक्ट करेंगे,

अजय देवगन स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे का सीक्वल लगभग पूरा हो चुका है। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 14 अक्टूबर को मेकर्स इसका ट्रेलर रिलीज़ करेंगे। ट्रेलर लॉन्च मुंबई और दिल्ली में होगा और इस लॉन्च इवेंट में अजय देवगन के साथ आर माधवन और रकुलप्रीत सिंह भी मौजूद रहेंगे। आर माधवन ने फिल्म में रकुलप्रीत सिंह के पिता का किरदार निभाया है,

अंशु शर्मा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 14 नवंबर को रिलीज़ होगी। अनीत फड्डा का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। इसमें वो एक उर्दू कविता लव पे आती है दुआ गाती नजर आ रही हैं। दरअसल यह कविता मुस्लिम नात की तरह गाई जाती है नात यानी भक्ति की। जिस मजाकी अंदाज में नाचते हुए अनीत ने यह कविता गा रही है उस कारण वो ट्रोल हो रही हैं। उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, दुनिया भर में गाने कम पड़ गए थे,

क्या जो नाद पर नाच गा रही हो? वहीं एक और यूजर ने लिखा अब होगी यह फ्लॉप। इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर फिल्म हक पर विवाद खड़ा हो गया है। यह फिल्म 1985 के शाहबानो वर्सेस अहमद खान के केस से प्रेरित है। एनडीt के खबर के मुताबिक स्वर्गीय शाहबानो की बेटी सदिका बेगम ने फिल्म पर आपत्ति ली है। उन्होंने मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है। इस नोटिस के मुताबिक मेकर्स ने शाहबानो के कानूनी वारिस की इजाजत के बगैर यह फिल्म बनाई है,

बकल सिदिका वो शाह बानो की कानूनी वारिस है। इस पर मेकर्स की तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। सुपर्ण एस वर्मा के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। अब बारी है आज के फिल्म रेकमेंडेशन की। द एलन टॉप सिनेमा के एडिटर गजेंद्र सिंह भाटी से सुनिए एक बेहतरीन फिल्म का सिनोप्सिस। फाइव ब्रोकन कैमरास। ये एक फिलिस्तीनी इजराइली डॉक्यूमेंट्री है,

फिलिस्तीन में एक गांव वाला है इमाद। उसका चौथा बेटा जब होता है तो वो कैमरा खरीदता है ताकि उसके बचपन की चीजों को कैप्चर कर सके। लेकिन उसी दौरान इजराइयली सेना है वहां पर बैरियर बनाने लगती है ताकि जुइश सेटलमेंट को और उस गांव को अलग किया जा सके और वहां के लोगों का इस दौरान मुझसे संघर्ष चलता है और उनकी जिंदगी में क्या परेशानियां आती है वो फिर इमाद इस कैमरा से कैप्चर करना चालू करता है,

अगले चार से पांच साल में वो अलग-अलग कैमरा से कैप्चर करता है। उसके पांच कैमरा इस प्रोसेस में टूटते हैं। या तो उन पर गोली चलती है या उनको कुचल दिया जाता है। और इनकी जो फुटेज होती है इनको मिला के एक फिल्म बनाता है और एक ऐसी फिल्म बनाता है जो ऑस्कर में नॉमिनेट होती है,

इसमें इमाद के साथ इसको डायरेक्ट करते हैं इजराइयली फिल्म अगर गाय दवीदी और यह फिल्म इस इस बात का एक नायाब नमूना है कि कैसे कम संसाधनों में और बिना क्राफ्ट का नॉलेज होते हुए भी आप आप डॉक्यूमेंट कर सकते हैं अपने आसपास के स्ट्रगल्स को और वो ऑस्कर तक जाता है पूरी दुनिया की उसमें रीच पड़ती है और लोगों की जिंदगी को प्रभावित करता है। मस्ट वाच डॉक्यूमेंट्री YouTube पे आप देख सकते हैं.

Leave a Comment