करीना कपूर के नवाब सैफ के साथ हुई गंदी हरकत। महिला प्रोड्यूसर ने रखी अजीबोगरीब शर्त। ₹1000 के बदले मांग डाली 10 किस्त। सैफ ने किया शॉकिंग खुलासा। कैसे एक महिला ने उठाया उनकी मजबूरी का फायदा। ₹1000 लो और 10 किस्त दो। कभी सोच सकते हैं आप कि नवाब खानदान के शहजादे और 15,000 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक के सामने ऐसी ओछी शर्त भी रख दी गई होगी,
इस बात पर यकीन करना शायद मुश्किल हो लेकिन सच है क्योंकि किसी और ने नहीं बल्कि खुद सैफ अली खान ने अपनी आपबीति सुनाई है कि कैसे एक फीमेल प्रोड्यूसर ने उनकी मजबूरी का फायदा उठाना चाहा और ₹1000 के बदले उनके गाल पर सैफ से 10 किस करने की डिमांड कर डाली। इस किस्से का खुलासा सैफ अली खान ने अपने हालिया इंटरव्यू में किया है। सबसे पहले तो आपको बता दें कि यह किस्सा आज कल का नहीं बल्कि सैफ के स्ट्रगलिंग डेज का है,
जब वह अच्छी फिल्मों में काम करने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। तब उन्हें हर हफ्ते ₹1000 बतौर फीस मिला करते थे। नवाब मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर का बेटा होने के बाद भी उन्होंने पैसों की तंगी देखी थी। दरअसल सैफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआती दौर में ही महज 21 साल की उम्र में खुद से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी कर ली थी। सिर्फ 25 साल की उम्र में ही वह बेटी सारा के पिता बन गए थे,
उस दौर में भी सैफ स्ट्रगल ही कर रहे थे। ऐसे में शादी और बेटी होने के बाद सैफ की जिम्मेदारियां बढ़ गई थी। उसी दौर में एक बार तो उनके सामने अजीबोगरीब डिमांड रख दी गई थी। इस बारे में बात करते हुए सैफ ने बताया कि मुझे हर हफ्ते ₹1000 मिलते थे। एक महिला प्रोड्यूसर ने मेरे सामने डिमांड रखी थी उनके गाल पर दिन में 10 बार किस करना है। मैं जितनी बार ये करता था मुझे पैसा मिलता था,
मुझे ये कहते थे कि मैं कितना लकी हूं कि मुझे कई चांस मिल रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं था कि मुझे बेस्ट फिल्में मिल रही हैं या मैं मेन लीड किरदार निभा रहा हूं। मैं हर फिल्म में सेकंड या थर्ड लीड था। लेकिन फिर एक ऐसा समय आया जब एक के बाद एक फिल्में बहुत बुरी होती गई। हालांकि सैफ के करियर में वो दौर भी आया जब उन्हें एलिस्ट एक्टर की कैटेगरी में शामिल किया गया,
दिल चाहता है हम तुम और ओमकारा जैसी फिल्मों ने सैफ का करियर बदल दिया और उन्हें एक नई पहचान दिलाई। वो धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगी। लेकिन उनकी जिंदगी में कई तूफान भी आए। अमृता के साथ सैफ की शादी टूट गई। बच्चों सारा और इब्राहिम से दूरी भी उन्हें सहनी पड़ी,
तलाक के बाद सैफ ने अमृता को ₹5 करोड़ अपना एक फ्लैट और बेटे इब्राहिम के 18 साल का होने तक हर महीने ₹1 लाख देने पड़े थे। लेकिन करीना कपूर खान सैफ की जिंदगी में खुशियों की बहार लेकर आई थी। दूसरी बीवी करीना और अपने दो बच्चों तैमूर और जय के साथ सैफ अब खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं.