बॉलीवुड अभिनेत्री नफीसा अली सोढ़ी को निकली ये जानलेवा बीमारी, अब डॉक्टर नहीं कर सकते ऑपरेशन..

आपकी आंखों के सामने मौत खड़ी हो तो आप क्या करेंगे? यह ख्याल मन में आते ही कलेजा कांपने लगता है। लेकिन मेजर साहब बेवफा लव एंड मेट्रो की एक्ट्रेस और मिस इंडिया रही नफीसा अली मौत के मुहाने पर पहुंच गई हैं। नफीसा अली को एक बार फिर कैंसर ने अपनी चपेट में ले लिया है। एक्ट्रेस को 2018 में पेरिटोनियल कैंसर हुआ था और 2019 में वह पूरी तरह से ठीक हो चुकी थी। अब 6 साल बाद इस जानलेवा बीमारी से वह फिर से ग्रसित हो गई हैं,

इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा है कि कैंसर फोर्थ स्टेज में पहुंच गया है और अब सर्जरी संभव नहीं है। एक्ट्रेस ने बहुत ही इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि जब कैंसर के बारे में उनके बच्चों को पता चला तब उन्होंने उनसे क्या सवाल पूछा। नफीसा ने लिखा है,

एक दिन मेरे बच्चों ने पूछा, तुम्हारे जाने के बाद हम किसकी ओर देखेंगे?” मैंने उनसे कहा कि एक दूसरे की ओर देखना यही मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट है। भाई-बहन एक दूसरे के साथ प्यार और यादें शेयर करते हैं। एक दूसरे की रक्षा करते हैं। याद रखना तुम्हारा बंधन जिंदगी की किसी भी चीज से ज्यादा मजबूत है,

मेरी जर्नी का आज से नया चैप्टर शुरू। मेरा कल स्कैन हुआ। फिर से कीमोथरेपी शुरू होगी क्योंकि सर्जरी नहीं की जा सकती। यकीन करो मुझे अपनी जिंदगी से बेहद प्यार है। 18 जनवरी 1997 को मुंबई में जन्मी नफीसा अली ने रविंद्र सिंह सोडी से शादी की थी। उनके तीन बच्चे पिया, अरमान और अजीत हैं,

अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत उन्होंने श्याम बेनीगल के डायरेक्शन में बनी फिल्म जुनून से की। नफीसा ने यह जिंदगी का सफर आतंक बिग बी यमला पगला दीवाना लाहौर ऊंचाई बेवफा मेजर साहब और लाइफ इन मेट्रो जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

Leave a Comment