हुमा कुरेशी की रचित सिंह से सगाई | कौन हैं रचित सिंह?..

बॉलीवुड में एक बार फिर शहनाइयां बजने जा रही हैं। 39 साल की एक्ट्रेस दुल्हन बनने जा रही हैं। जी हां, हॉट ग्लैमरस और गॉर्जियस हसीना हुमा कुरैशी ने चोरी छिपे सगाई कर ली है। हुमा ने अपनी इस लाइफ को बहुत प्राइवेट रखा हुआ था। लेकिन अब गसिप्स के गलियारों में डंका बज गया है,

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुमा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रचित सिंह से एक प्राइवेट सेरेमनी में इंगेजमेंट कर ली है। खुद हुमा की करीबी दोस्त ने इस बात का हिंट दिया है। दरअसल होमा की बेस्ट फ्रेंड आकाशा ने एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है। इस फोटो में हुमा रचित के साथ आकाशा भी नजर आ रही हैं,

सभी फोटो में सजेधजे हैं। फोटो शेयर करते हुए आकाशा ने कैप्शन में लिखा है हुमा स्वर्ग के इस छोटे से टुकड़े को बेहतरीन नाम देने के लिए बधाई। आपकी यह शाम बहुत अच्छी रही। इस फोटो के सामने आने के बाद हुमा और रचित की सगाई की खबरों को हवा मिल गई है। बाकी रही बची कसर इस कैप्शन ने पूरी कर दी है,

हुमा के होने वाले पति रजित सिंह एक्टिंग कोच हैं। उन्होंने आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है। वो आखिरी बार कर्मा कॉलिंग सीरीज में नजर आए थे। रचित और हुमा एक दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई देते हैं। इन दोनों को शाहरुख खान की पार्टी में भी साथ देखा गया था,

हालांकि हुमा कुरैशी ने कभी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की। हुमा 39 साल की हो गई हैं और बहुत जल्द 40 की हो जाएंगी। ऐसे में शादी के लिए उनके पास यह बेस्ट टाइम है। उनके फैंस लंबे अरसे से उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। अब देखते हैं कि कब होमा दुल्हन वाले गेटअप में नजर आती हैं.

Leave a Comment